रिश्वतखोर 2 डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सिपाही भर्ती में मेडिकल के लिए मांगी थी रकम..दोनों को भेजा जेल

Spread the love

 

पुलिस भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण 22 अप्रैल से 8 मई तक पुलिस लाइन में कराया गया। इस प्रक्रिया से संबंधित वीडियो और फोटो शुक्रवार को अधिकारियों को मिले थे। शिकायत की गई थी कि मेडिकल परीक्षण को आने वाले अभ्यर्थियों से आगरा के रहने वाले डॉ. अनुभव अग्रवाल अवैध वसूली कर रहे हैं। वह जैथरा सीएचसी पर तैनात हैं और मेडिकल बोर्ड में ड्यूटी लगाई गई है।

वीडियो में डॉ. अनुभव अग्रवाल किसी निजी स्थान पर अभ्यर्थियों का सामान्य शारीरिक परीक्षण कर रहे हैं और अभ्यर्थियों से वसूली की जा रही है। जांच करना पर पता चला कि वायरल वीडियो जीटी रोड पर स्थित सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में चल रहे कलावती सीटी स्कैन सेंटर का है।

एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश और एएसपी राजकुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इस सेंटर पर जाकर पड़ताल की। वहां मिले कर्मचारी लवकुश ने बताया कि वीडियो में दिख रहे बच्चे पुलिस भर्ती परीक्षा में चल रहे मेडिकल के लिए जाने वाले हैं। मेडिकल में अनफिट होने का भय दिखाकर डॉ. अनुभव अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. राहुल वार्ष्णेय की भी संलिप्तता पाई गई। वीडियो 3 मई का बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर स्पष्ट हो गया कि अनुभव अग्रवाल और राहुल वार्ष्णेय ने योजनाबद्ध तरीके से ठगी की है। इसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को इसी डायग्नोस्टिक सेंटर से गिरफ्तार कर लिया।

मांगते थे एक लाख रुपये
पुलिस के अनुसार वसूली कराने वाले चिकित्सक एक मेडिकल कराने का अभ्यर्थी से 1 लाख रुपया मांगते थे। वीडियो में रुपये का लेनदेन होता भी दिखाई दे रहा है।
और पढ़े  होटल में घुसी कार: महिला अधिवक्ता ने की कार स्टार्ट,अनियंत्रित होकर रमाडा होटल में घुसी

दोनों भेजे गए जेल
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच-पड़ताल और मिले सबूतों के आधार पर वसूली की बात प्रथम दृष्टया पाई गई है। आरोपी चिकित्सकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love