नक्सलियों की गुफा: अब जवानों के कब्जे में नक्सलियों की खुफिया गुफा,गुफा में मैदान और मिला पानी,;  देखें सुरंग..

Spread the love

 

 

5  दिनों की मशक्कत और 45 डिग्री की भीषण गर्मी। फिर भी जवान नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के जरिए नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंचने में सफल हुए। नक्सलियों के ठिकाने तक फोर्स पहुंच चुकी है। जवान जिस गुफा तक पहुंचे है, वहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में नक्सलियों के खिलाफ पिछले पांच दिनों से चल रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन कगार में शामिल जवान नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंच गए है। जवान जिस गुफा में पहुंचे हैं। उसके अंदर एक बड़ा सा मैदान और पानी मिला है।

वायरल वीडियो में कुछ जवान आपस में बात करते हुए कहे रहे है कि यहां एक बड़ा सा मैदान है और अंदर पानी भी है। वीडियो में नक्सलियों के मौजूदगी के निशान दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ समझा जा सकता है कि नक्सली यहां मौजूद थे और जवानों के पहुंचने से पहले नक्सलियों ने अपना ठिकाना बदल दिया।
soldiers found land and water in the secret cave of Naxalites In Chhattisgarh, see the tunnel in pictures

गुफा के भीतर जवानों का तलाशी अभियान चल रहा है। मौके पर नक्सलियों की भले ही मौजूदगी नहीं मिली पर यह साफ हो गया कि यहां नक्सली सुरक्षित ठिकाना बनाकर रह रहे थे। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ देश के सबसे बड़े ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान एक गुफा मिला है, जहां एक साथ एक हजार से ज्यादा लोग आराम से रह सकते हैं।
soldiers found land and water in the secret cave of Naxalites In Chhattisgarh, see the tunnel in pictures

इस गुफा के अंदर पानी से लेकर आराम करने लायक वातावरण है। आक्सीजन की भी कमी नहीं है। गुफा के अंदर ही एक बहुत बड़ा मैदान भी मौजूद है। ऑपरेशन के दौरान जवानों की और से खोजी गई नक्सलियों की इस गुफा की तस्वीरें और वीडियो मीडिया पर वायरल हो रही है।
soldiers found land and water in the secret cave of Naxalites In Chhattisgarh, see the tunnel in pictures

अमर उजाला ने इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क किया पर किसी ने फोन नहीं उठाया। शायद वह ऑपरेशन में व्यस्त होंगे। अमर उजाला इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस पहाड़ी श्रृंखला में भले ही अब तक किसी माओवादी के जिंदा या मुर्दा मिलने की खबर बाहर नहीं आई है पर यह तय हो गया है कि नक्सलियों का सबसे मजबूत ठिकाना अब फोर्स के कब्जे में है।
soldiers found land and water in the secret cave of Naxalites In Chhattisgarh, see the tunnel in pictures

यह भी साफ़ है कि जिस तरह से पहाड़ी क्षेत्र की मजबूत घेराबंदी की गई है वहां से बाहर निकल पाना असंभव जैसा है। पर यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यदि नक्सलियों के टॉप लीडर हिडमा अब तक नहीं मिला है। ऐसे में 2000 नक्सली किधर गए। इस पर बड़ा सवाल है।

Spread the love
  • Related Posts

    बड़ी खबर- पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में ईडी की  कार्रवाई

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर…


    Spread the love

    दर्दनाक मौत: छत्तीसगढ़- रफ्तार का कहर कार की टक्कर से युवती समेत 4 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

    Spread the love

    Spread the love   पेंड्रा में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तेज रफ्तार शराब के नशे में कार सवार युवक ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर…


    Spread the love