दुष्कर्म: 3 युवकों ने चलती कार में चचेरी बहनों से की  दुष्कर्म की कोशिश, गाड़ी पलटी… हादसे में ब्यूटीशियन की मौत।

Spread the love

त्तरप्रदेश के लखनऊ से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। बंथरा इलाके में गुरुवार देर रात चलती कार में तीन युवकों ने ब्यूटीशियन और उनकी चचेरी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट की। इस बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में ब्यूटीशियन की मौत हो गई। उनकी चचेरी बहन भी घायल है। ब्यूटीशियन के पति ने कार सवार उन्नाव निवासी अजय, विकास और आदर्श पर पत्नी पर हमला करने और वारदात को सड़क हादसा दिखाने के लिए कार चबूतरे से टकराकर पलटाने का आरोप लगाया है।

तीनों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ब्यूटीशियन के पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनका तीन साल का बेटा है।

उन्होंने बताया कि उन्नाव निवासी पत्नी के परिचित अजय ने फोन कर बंथरा के रमदासपुर निवासी सुधांशु के मेहंदी लगाने के लिए बुलाया। सुधांशु की शुक्रवार को बरात जानी थी। रात करीब 12:30 से एक बजे के बीच अजय, विकास और आदर्श कार से उनकी पत्नी को लेने पहुंचे।

पत्नी के साथ उनकी चचेरी बहन भी थी। रात करीब तीन बजे चचेरी बहन ने अपने जीजा को फोन किया और बताया कि लौटते वक्त कार सवार तीनों लोगों ने दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर मारपीट की और चाकू मार दिया। वारदात को दुर्घटना दिखाने के लिए तेज रफ्तार कार चबूतरे से टकरा दी। इससे कार पलट गई।

धमकी देकर भागे आरोपी 
ब्यूटीशियन की चचेरी बहन का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मुंह खोलने पर उन्हें व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। सूचना पर पहुंचे पति, ब्यूटीशियन को लेकर सीएचसी पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

नामजद आरोपी आदर्श हिरासत में 
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि नामजद आरोपी आदर्श को हिरासत में लिया गया है। घायल किशोरी ने गलत हरकत करने और कार के डिवाइडर से टकराने की बात बताई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

और पढ़े  दुष्कर्म:- अभी भी लोगों को देखकर घबरा रही मासूम, लगाए है एक ही रट..अंकल शैतानी करेंगे, मां ने बताई पूरी कहानी

 

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    नहीं आई बेरहमों को दया- बीमार बुजुर्ग को सड़क किनारे फेंका..चादर से ढककर भागे, टूट गई सांसें..

    Spread the love

    Spread the love   रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। परिवार के लोग एक बुजुर्ग महिला को अयोध्या कोतवाली के किशनदासपुर में लाकर देर…


    Spread the love

    Murder: भाजपा कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, चेहरे और सिर को निशाना बनाकर मारी गई 7-8 गोलियां

    Spread the love

    Spread the love   तालानगरी क्षेत्र के गांव कोंडरा निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर तथा भाजपा कार्यकर्ता की गांव 200 मीटर आगे निकलते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।…


    Spread the love