SEB Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम आज अब कुछ घंटे शेष, 12 बजे खत्म होगा इंतजार, यहां देखें नतीजे

Spread the love

 

 

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी करने के तीन दिन बाद 29 मार्च को दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड आज दोपहर बहुप्रतीक्षित मैट्रिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। परिणाम की घोषणा होने पर छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यहां आपको अपने रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा।

10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने दो दिन, बुधवार और गुरुवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया। परिणामों के साथ-साथ कुल पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की जाएगी। परिणाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट यहां साझा की जा रही है। इसलिए इस लाइव पर नजर बनाकर रखें।

10वीं के छात्रों को सलाह दी जाती हैं कि वे यहां क्लिक करके पंजीकरण कर लें। पंजीकरण करने के बाद परिणाम जारी होने पर आपको नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, जिससे आप सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

 

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों शामिल हैं, तो कुल अंकों का 33% स्कोर करना जरूरी होता है, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर दोबारा पास होने का मौका पा सकते हैं।

और पढ़े  CM नीतीश कुमार ने दी पत्रकारों सौगात, पत्रकारों के पेंशन की राशि बढ़ाई, अब हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये

सबसे तेज रिजल्ट जारी करने की परंपरा बरकरार

बिहार बोर्ड एक बार फिर अपनी तेजी साबित करते हुए लगातार 7वें साल देश में सबसे पहले बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। 2019 से पहले जहां बीएसईबी (BSEB) का रिजल्ट मई-जून में घोषित किया जाता था, वहीं अब इस प्रक्रिया को तेज कर मार्च में ही पूरा किया जा रहा है।

 

 

15 लाख 85 हजार छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म

इस परीक्षा का आयोजन करीब 15 लाख 85 हजार छात्र छात्राओं के लिए किया गया था।  इनमें से 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी हुआ था, जिसमें 82.91 स्टूडेंट्स पास हुए थे।


Spread the love
  • Related Posts

    डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, अपराधी- 24 घंटे में गोली मार दूंगा

    Spread the love

    Spread the love   बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी को हत्या की धमकी दी गई है। अपराधियों ने उनके समर्थक के नंबर पर मैसेज भेजा। इसमें अपराधी ने डिप्टी सीएम…


    Spread the love

    भागलपुर में पुलिस को बेरहमी से पीटा, हथियार भी लूटे SI समेत 4 जवान घायल, दो की हालत गंभीर

    Spread the love

    Spread the love   भागलपुर जिले स्थित पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ा कोल गांव में शुक्रवार देर रात अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने गयी कहलगांव थाने की पुलिस टीम पर…


    Spread the love