ब्रेकिंग न्यूज :

हल्दूचौड़:- अध्यक्ष बने विक्की पाठक तो गगन जोशी को बनाया गया महामंत्री ।

Spread the love

 

 

ल शुक्रवार शाम आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़ कार्यालय में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इण्डिया, उत्तराखण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर बैठक में पिछला कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश महामंत्री डाॅ.नवीन चन्द्र जोशी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष नैनीताल अफजल फौजी की संस्तुति पर सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से हल्दूचौड़ इकाई हेतू विक्की पाठक को अध्यक्ष व गगन जोशी को महामंत्री चुना गया। तथा निवर्तमान हल्दूचौड़ इकाई अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट का नाम जिला इकाई के लिए प्रस्तावित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, रमेश चन्द्र जोशी, भुवन गरवाल, गौतम भट्ट, भुवन प्रसाद, विजय जोशी व जगमोहन खोलिया उपस्थित रहे।

और पढ़े  लालकुआं:- लालकुआं काग्रेंस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने धामी सरकार को बताया अब तक कि सबसे विफल सरकार।
error: Content is protected !!