iPad Air: एपल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल नया आईपैड, M3 चिपसेट से है लैस

Spread the love

 

एपल ने एक लंबे इंतजार के बाद इस साल दो नए आईपैड लॉन्च किए हैं जिनमें iPad Air (2025) और iPad 2025 शामिल हैं। नए iPad Air में M3 चिपसेट दिया गया है और इसके अलावा इसे दो साइज 11 इंच और 13 इंच में पेश किया गया है। iPad (2025) यानी iPad 11 को A16 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल के साथ अब 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

 

iPad Air (2025), iPad (2025) की कीमत और उपलब्धता

iPad Air (2025) की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है यानी इस कीमत में 11 इंच और Wi-Fi मॉडल मिलेगा। वहीं इसी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + Cellular वेरियंट की कीमत 74,900 रुपये है। 13 इंच वाले Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular वेरियंट की कीमतें क्रमशः 79,900 रुपये और 94,900 रुपये हैं। आईपैड को ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
iPad (2025) के Wi-Fi वेरियंट की कीमत 34,900 रुपये और Wi-Fi + Cellular वेरियंट की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है। इसे ब्लू, पिंक, सिल्वर और येल्लो कलर में खरीदा जे सकेगा। iPad Air (2025) और iPad (2025) की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 12 मार्च से होगी। कंपनी ने Magic कीबोर्ड भी पेश किया गया है जो कि iPad Air (2025) के लिए है। 11 इंच वाले कीबोर्ड की कीमत 26,900 रुपये और 13 इंच वाले की कीमत 29,900 रुपये है। Magic Keyboard Folio की कीमत 24,900 रुपये है जो कि iPad (2025) के लिए है।

iPad Air (2025) स्पेसिफिकेशन्स

एपल ने iPad Air (2025) में सबसे बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड M3 चिप के रूप में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह M1 चिप वाले पिछले iPad Air की तुलना में लगभग दोगुना तेज है। यह iPadOS 18 पर चलता है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। M3 चिप बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है, जिसमें हार्डवेयर-एक्सीलरेटेड रे ट्रेसिंग, मेश शेडिंग और डायनेमिक कैशिंग शामिल हैं।

और पढ़े  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: गिरफ्तार आरोपी अजय गुप्ता- मुझे कुछ नहीं पता, अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे लूथरा बंधु

पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तरह, नया iPad Air भी 11-इंच (2,360×1,640 पिक्सल) और 13-इंच (2,732×2,048 पिक्सल) के लिक्विड रेटिना LCD डिस्प्ले विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 12-मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर) दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा (f/2.0 अपर्चर) मिलता है।

11-इंच और 13-इंच दोनों मॉडल Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 दिया गया है, जबकि Wi-Fi + Cellular वेरिएंट में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट शामिल है। यह तीन-एक्सिस जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और टच आईडी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

iPad Air (2025) में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। 11-इंच मॉडल में 28.93Wh की बैटरी और 13-इंच मॉडल में 36.59Wh की बैटरी दी गई है। एपल के अनुसार, यह डिवाइस Wi-Fi पर 10 घंटे और Wi-Fi + Cellular पर 9 घंटे तक वीडियो देखने की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

iPad (2025) स्पेसिफिकेशन्स

iPad (2025) में A16 Bionic चिप दी गई है, जिसे पहली बार सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। कंपनी के अनुसार, यह नया मॉडल पिछले एंट्री-लेवल iPad (A14 Bionic चिप) की तुलना में 30% तेज परफॉर्मेंस देता है। यह iPadOS 18 पर चलता है, लेकिन इसमें Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट नहीं मिलता।

इस बार एपल ने डिफ़ॉल्ट स्टोरेज को बढ़ाकर 128GB कर दिया है, जबकि इसके पिछले मॉडल की शुरुआत 64GB से होती थी। इस नए iPad में वही 12-मेगापिक्सल (f/1.8) रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल (f/2.4) सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो iPad (2022) में भी था।
नेटवर्क कनेक्टिविटी के मामले में iPad (2025) अपने तीन साल पुराने मॉडल के समान है। इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट मिलता है, जबकि Wi-Fi + Cellular वेरिएंट में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट उपलब्ध है।

Spread the love
  • Related Posts

    दुष्कर्म- कोचिंग जा रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, गन्ने के खेत में की गई दरिंदगी,साथ में पीड़िता की सहेली भी थी 

    Spread the love

    Spread the love   सहेली के साथ कोचिंग जा रही छात्रा से लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर कैमासुर गांव में बने यात्री सहायता बूथ के पास गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म…


    Spread the love

    ट्रेन Cancelled:  सावधान! 28 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानें कहां जाने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत

    Spread the love

    Spread the love     सर्दियों का मौसम चल रहा है और कई जगहों पर कोहरा और ठंड पड़ रही हैं। वहीं, आज दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा छाया रहा…


    Spread the love