राजपाल यादव ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, पैतृक गांव कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार

Spread the love

 

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का बृहस्पतिवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका शव शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र स्थित पैतृक गांव कुंडरा लाया गया। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त राजपाल यादव भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अंत्येष्टि स्थल पर राजपाल के बड़े भाई ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

नौ जनवरी को नौरंग लाल यादव की तबीयत खराब हुई थी। परिवारवालों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ। बृहस्पतिवार को हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें दिल्ली एम्स ले गए थे। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को पिता का शव लेकर अभिनेता राजपाल यादव कुंडरा लौटे तो उनके आवास पर शोकाकुल लोगों का तांता लग गया। रातभर परिचित-रिश्तेदारों के आने का सिलसिला चलता रहा।

संघर्षशील पिता की यादों में खो गए अभिनेता  
सांत्वना देते लोगों के बीच अभिनेता राजपाल अपने पिता के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए उनकी यादों में खो गए। अभिनेता राजपाल ने बताया कि उनके पिता कुंडरा में अपनी ननिहाल में आकर बसे थे। जब वह एक साधारण स्कूल में पढ़ाई कर परीक्षा पास करते थे तो उनके पिता स्कूल के प्रधानाचार्य से आकर यह जरूर पूछते थे कि वह खुद की मेहनत से पास हुआ है या उसे पास किया गया है। पिता के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनके पिता ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति में भी हम सभी भाइयों को शिक्षित कराया।

और पढ़े  रोजगार मेले का आयोजन: यहाँ इन 11 जिलों में आज लगेगा रोजगार मेला, महिलाएं न गंवाएं यह मौका! तुरंत करें आवेदन

 


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love

    मुरादाबाद के कई मोहल्लों में ड्रोन के डर ने उड़ाई लोगों की नींद… हो रहा है रतजगा, बच्चों के खिलौने से मचा हड़कंप

    Spread the love

    Spread the love     मुरादाबाद शहर की कॉलोनियों से लेकर गांवों तक ड्रोन की दहशत है। इस दहशत के कारण लोग रातों में सो नहीं पा रहे हैं। रात…


    Spread the love