अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर रामनगरी में उत्सव जैसा माहौल, 11 हजार दीप जलाकर वर्षगांठ की खुशी मनाई

Spread the love

व्य मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर जिले भर में उत्सवी माहौल रहा। महबूबगंज स्थित श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। राजा राम मानव सेवा संस्थान के संयोजन में 11 हजार दीप जलाकर वर्षगांठ की खुशी मनाई गई। दीपोत्सव के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

बुधवार को श्रृंगी ऋषि आश्रम पर दीपोत्सव के क्रम में सुबह 11 बजे से भंडारे का आरंभ हुआ जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञानेंद्र मिश्रा ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए हैं…की प्रस्तुति से माहौल को राममय कर दिया।

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री विजय विक्रम सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि हर सनातनी के लिए अब उत्सव की तिथि हो गई। उन्होंने बताया कि श्रृंगी ऋषि आश्रम के विकास के लिए सरकार ने धनराशि अवमुक्त की है, जल्द ही इसका सुंदरीकरण होगा। संस्थान के अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि उत्सव की तैयारी सुबह से शुरू हो गई थी। शाम पांच बजे सरयू आरती के बाद दुल्हन की तरह सजा श्रृंगी ऋषि आश्रम का प्रांगण दीपों से जगमगा उठा। इस अवसर पर राम विभूति सिंह ,राम केर सिंह ,सूर्यभान सिंह (गुड्डू ) अखंड सिंह, विशाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, मुलायम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

 

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा
श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शोभायात्रा निकाल कर मां ज्वाला मंदिर पर भव्य भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया । मां ज्वाला मंदिर से लेकर सोहावल रेलवे क्रॉसिंग तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह, एडवोकेट दीपक सिंह, वीरभद्र गुप्ता, अशोक सिंह, सुरेंद्र दुबे, धन्ना सिंह, अखिलेश जायसवाल, पिंटू सिंह, महेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। 

और पढ़े  नहीं आई बेरहमों को दया- बीमार बुजुर्ग को सड़क किनारे फेंका..चादर से ढककर भागे, टूट गई सांसें..

भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ भंडारा

बीकापुर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर क्षेत्र में उल्लास रहा। बीकापुर कोतवाली के सामने स्थित दुर्गा माता के मंदिर पर बुधवार को भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक आयोजन के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, राकेश मिश्रा, दीपक तिवारी, राजेश तिवारी, गुड्डू पांडेय राना ओमप्रकाश, मोनू सोनी, रघुनाथ सोनी आदि मौजूद रहे। जबकि बीकापुर कस्बे के मलेथू कनक मोड़ के पास व्यापार मंडल के राजेश मोदनवाल के प्रतिष्ठान पर भजन कीर्तन, हवन पूजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर राजेंद्र मोदनवाल, रामकुमार पांडेय, राम नायक तिवारी, जगपाल तिवारी, दीपक कसौधन सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर- पुलिस को विदेश से फंडिंग की आशंका..15 वर्षों से धर्मांतरण का नेटवर्क,ऐसे झांसा देते थे शातिर

    Spread the love

    Spread the love   जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने…


    Spread the love

    3 Arrested For Religious Conversions in shahjahanpur

    Spread the love

    Spread the love Shahjahanpur । Three were arrested on suspicion of religious conversions in shahjahanpur The accused were allegedly luring Hindus to convert to Christianity under the guise of prayer…


    Spread the love