खतरनाक वायरस:  कोरोना से कई गुना खतरनाक वायरस का तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण, क्या आने वाली है एक और महामारी?

Spread the love

साल 2024 के आखिरी महीनों में चीन-भारत सहित दुनिया के कई देशों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी थी। हालांकि इस साल की शरुआत में इस संक्रामक रोग का प्रकोप काफी कम हो गया है। एचएमपीवी और इसके नए म्यूटेशनों को वैज्ञानिक अभी ठीक से समझने की कोशिश ही कर रहे थे कि कई देशों में एच5एन1 वायरस के मामले बढ़ने की खबरों ने एक नई चिंता खड़ी कर दी।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि वैज्ञानिकों ने एच5एन1 वायरस के एक स्ट्रेन में 9 से अधिक म्यूटेशंस की जानकारी दी है, जो इसकी संक्रामकता और संक्रमण के कारण होने वाली जटिलताओं, दोनों को बढ़ाने वाला हो सकता है। इसी महीने संक्रमित मुर्गियों के संपर्क में आने के बाद अमेरिका में पहली मौत की खबर ने और भी डर बढ़ा दिया है। एच5एन1 जिसे बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है, सामान्यतौर पर इसके मनुष्यों में संक्रमण के मामलों को काफी दुलर्भ माना जाता रहा है।

 

किन देशों में बढ़ रहा है संक्रमण?

ऐसा नहीं है कि एच5एन1 कोई नया वायरस है या फिर पहली बार इसको लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं, फिर भी जिस तरह से ये मुर्गियों के अलावा, गायों सहित अन्य जानवरों को संक्रमित कर रहा है वह निश्चित ही चिंताजनक है। इंसानों में  एच5एन1 के मामले काफी दुर्लभ माने जाते रहे हैं हालांकि पिछले कुछ वर्षों में ये वायरस न सिर्फ मनुष्यों में फैल रहा है बल्कि इसकी मृत्युदर भी काफी अधिक बताई जाती है।

और पढ़े  सुप्रीम कोर्ट- सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कांवड़ मार्ग पर सभी होटलों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल में बर्ड फ्लू  के मामलों में उछाल आया है। इसके अलावा जॉर्जिया के कई पोल्ट्री फॉर्म्स में इस अत्यधिक संक्रामक वायरस की पुष्टि की गई है। जॉर्जिया कृषि विभाग ने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है। अमेरिका के कई हिस्सों में भी एच5एन1 के नए स्ट्रेन मिलने की खबर है।

 

कोविड से 100 गुना अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है ये वायरस

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बर्ड फ्लू के संभावित रूप से तीव्र प्रसार को लेकर चिंता व्यक्त की है, इसके कारण बड़ी संख्या में मौतों की भी आशंका जताई जा रही है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोविड-19 से 100 गुना अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है।

हाल ही में बर्ड फ्लू के नए म्यूटेशनों को लेकर एक ब्रीफिंग के दौरान ‘नई महामारी की आशंका’ के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, वायरस एक ऐसे बिंदु के करीब पहुंच रहा है जहां यह दुनियाभर में महामारी ला सकता है। पिट्सबर्ग में जाने-माने बर्ड फ्लू विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी है कि एच5एन1 अब इंसानों के लिए भी खतरा बढ़ाता जा रहा है।

 

क्यों इतना खतरनाक हो गया है ये वायरस

टेक्सास बायोमेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने दुनियाभर में बढ़ रहे बर्ड फ्लू संक्रमण के जोखिमों और कारणों को लेकर शोध किया। अध्ययन के निष्कर्ष में टीम ने बताया कि बर्ड फ्लू पिछले कुछ महीनों में वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का कारण बनकर उभरता देखा जा रहा है। चूहों पर किए गए अध्ययन के बाद पाया गया है कि वायरस में हुए नए म्यूटेशन मानव कोशिकाओं में प्रतिकृति बनाने यानी (तेजी से बढ़ने) में सक्षम हैं।

और पढ़े  Election: चुनाव आयोग ने शुरू की उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी,जल्द घोषित होगा कार्यक्रम

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ महीनों में मवेशियों और कच्चे दूध में बर्ड फ्लू का पता चला था, ये स्ट्रेन उससे अलग है।

 

गायों में संक्रमण और दूध में पाया गया था वायरस

हाल के महीनों में अमेरिका में कुछ हिस्सों में मवेशियों में बर्ड फ्लू (एच5एन1) संक्रमण के मामले सामने आने के बाद विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी किया था। सीडीसी ने कहा था कि ये पहली बार है कि जब ये वायरस गायों में पाया गया है। इसके बाद ये गाय से इंसान में भी फैला था।

पिछले साल जून में भारत में भी एच5एन1 वायरस के मामले बढ़ने को लेकर अलर्ट किया गया था। केंद्र सरकार ने एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए चार राज्यों को विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी थी। प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश (नेल्लोर जिला), महाराष्ट्र (नागपुर जिला), झारखंड (रांची जिला) और केरल (अलपुझा, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिले) थे। केंद्र सरकार ने कहा है कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) पक्षियों या मुर्गियों में किसी भी असामान्य मृत्यु पर नजर रखें। इसके साथ ही सभी लोगों को इनके निकट संपर्क में आने से बचना जरूरी है।


Spread the love
  • Related Posts

    Bomb Threat: यहाँ ई-मेल से मचा हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट-CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी जयपुर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों…


    Spread the love

    हिंदू समाज- दुनिया के प्रभावशाली 1 हजार हिंदुओं की तैयार होगी सूची, सतयुग से होगी शुरुआत,जानें- क्या है खास

    Spread the love

    Spread the love     सनातन के वैभव को दुनिया को बताने के लिए हिंदू समाज के प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार की जा रही है। पहली सूची में सनातन…


    Spread the love