डोनाल्ड ट्रंप: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ,जे डी वेंस बने उपराष्ट्रपति,बड़ी घोषणाएं कीं 

Spread the love

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वहीं, जेडी वेंस ने अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है।

 

अमेरिका में एक बार फिर ‘ट्रंप युग’ लौट आया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। ट्रंप से पहले अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वेंस ने शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है।” ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप परिवार, उनके भावी मंत्रिमंडल के सदस्य और तकनीकी क्षेत्र के कई सीईओ शामिल हुए, जो 40 वर्षों में पहली बार कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया गया। नए राष्ट्रपति ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा, “आज के बाद से हमारा देश समृद्ध होगा और पूरे विश्व में इसका सम्मान बढ़ेगा।” ट्रंप आव्रजन, ऊर्जा, व्यापार, विविधता नीतियों और अन्य मुद्दों पर डेमोक्रेटिक नीतियों को वापस लेने के लिए कई कार्यकारी कदम उठाए सकते हैं। अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका पनामा नहर को वापस ले रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा, “मेरी जान किसी कारण से बचाई गई। मुझे भगवान ने अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए बचाया।”

और पढ़े  बेबी ग्रोक: बच्चों के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया बेबी ग्रोक,यहां 'गंदी भाषा' में नहीं होगी बात

जे. डी. वेंस ने भी 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में ली  शपथ  

इससे पहले जे.डी. वेंस ने सोमवार को अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में हुआ। इस दौरान जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और बेटी भी मौजूद थीं। 40 वर्षीय वेंस को अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई। वेंस अमेरिका के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति बने हैं।

ट्रंप ने कैपिटल हिल दंगों में 1500 लोगों को माफी दी

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद कैपिटल हिल में 6 जनवरी 2021 को हुए दंगों में शामिल करीब 1500 लोगों को माफी देने का आदेश जारी किया है। कैपिटल हिल के दंगों के आरोप में जेल में बंद ट्रंप समर्थकों के वकील ने कहा कि कुछ घंटों के भीतर ही जेल में बंद लोगों की रिहाई हो जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप करेंगे कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इनमें से कुछ आदेश होंगे और कुछ घोषणाएं होंगी। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर राष्ट्रपति का ऐसा आदेश होता है, जिसे लागू करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होती। हालांकि इन आदेशों को अदालत में चुनौती दी जा सकती है।

सीनेट ने की मार्को रुबियो की विदेश मंत्री पद के लिए पुष्टि

सीनेट ने सोमवार को फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो को अमेरिका के 72वें विदेश मंत्री के रूप में मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब राष्ट्रपति ट्रंप के पूर्व राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को अमेरिकी कूटनीति के शीर्ष पर जगह मिल गई है।

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली सोशल मीडिया पोस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल @POTUS पर भी स्वर्णिम युग वाली बात दिख रही है। एक्स अकाउंट पर प्रोफाइल इमेज में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर लगाने के साथ ही इंट्रो में लिखा गया है, ”अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति। अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है।” इसी के साथ ही कवर फोटो पर लिखा गया है, ”अमेरिका इज बैक (अमेरिका वापस आ गया है)। एक पोस्ट पिन की गई है, जिसमें एक छोटा वीडियो भी अपलोड किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है, ”अमेरिका इज बैक, मैं हर दिन अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।”

 ट्रंप प्रशासन ने प्रवासियों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले इस फोन ऐप किया बंद

डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लिए जाने के कुछ समय बाद उनके प्रशासन ने CBP One को बंद कर दिया, जो कि अमेरिका में प्रवेश करने की उम्मीद कर रहे प्रवासियों की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला एक फोन ऐप है। बाइडेन युग का यह ऐप एक ऐसी प्रक्रिया का हिस्सा था, जिसने लगभग एक मिलियन (10 लाख) प्रवासियों को वैध सीमा क्रॉसिंग से अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। सीबीएस न्यूज ने रविवार को बताया कि अनुमानित 270,000 प्रवासी मेक्सिको में इंतजार कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि वे अमेरिका में प्रवेश करने के लिए ऐप का इस्तेमाल करेंगे। ऐप को लेकर अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा की वेबसाइट पर वर्तमान में कहा गया है, ”20 जनवरी, 2025 से सीबीपी वन की कार्यक्षमताएं, जो पहले अनडॉक्युमेंटेड विदेशियों को अग्रिम सूचना प्रस्तुत करने और प्रवेश के आठ साउथवेस्ट बॉर्डर पोर्ट पर अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने की अनुमति देती थीं, अब उपलब्ध नहीं होंगी और मौजूदा अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए गए हैं।”

‘हम इसे वापस ले रहे हैं’, पनामा नहर को लेकर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण को फिर से स्थापित करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, “चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है। हमने इसे चीन को नहीं दिया, हमने इसे पनामा को दिया है… और हम इसे वापस ले रहे हैं।” सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 1999 में नहर का नियंत्रण पूरी तरह से पनामा को सौंप दिया था। पनामा के राष्ट्रपति ने कहा है कि नहर से जुड़ी किसी भी चीज में चीन का कोई हस्तक्षेप या भागीदारी नहीं है।

 ट्रंप ने हमास के चंगुल से छूटे बंधकों को लेकर खुशी जताई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सबसे गौरवपूर्ण विरासत एक शांति निर्माता और एकता लाने वाले के रूप में होगी। उन्होंने कहा कि वह यही बनना चाहते हैं। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और रविवार से शुरू हुई बंधकों की वापसी पर खुशी जताई।

Spread the love
  • Related Posts

    Bomb Threat: यहाँ ई-मेल से मचा हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट-CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी जयपुर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों…


    Spread the love

    हिंदू समाज- दुनिया के प्रभावशाली 1 हजार हिंदुओं की तैयार होगी सूची, सतयुग से होगी शुरुआत,जानें- क्या है खास

    Spread the love

    Spread the love     सनातन के वैभव को दुनिया को बताने के लिए हिंदू समाज के प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार की जा रही है। पहली सूची में सनातन…


    Spread the love