दिन में भीख मांगकर रेकी करने व रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने समेत गंभीर अपराध में लिप्त शातिर बदमाश रामाधार उर्फ धरुआ कंजड़ ने पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश धारण कर लिया। वह साधु बनकर हरियाणा में रहने लगा। मां की मौत की सूचना पर घर आए बदमाश को पुलिस ने 32 साल के बाद गिरफ्तार किया है।
कंजड़ शातिर किस्म का अपराधी है
यूपी के बरेली स्थित जलालाबाद गांव सराय साधौ निवासी रामाधार उर्फ कंजड़ शातिर किस्म का अपराधी है। जलालाबाद थाने में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास व चोरी आदि के दस मुकदमे दर्ज हैं। अपराधों की लंबी फेहरिस्त देखकर पुलिस ने वर्ष 1993 में उसके खिलाफ गुंडाएक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 1992 में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। हाजिर न होने पर न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा।
आरोपी ने स्वीकारा, पुलिस से बचने को बनाया वेश