ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: नायक मन्दिर के पूर्वाचार्य राम वचन दास की 25 वी पुण्यतिथि शिद्दत से मनाई गई

Spread the love

 

 प्रमोदवन स्थित सिद्धपीठ श्री नायक मन्दिर के पूर्वाचार्य साकेतवासी महंत राम वचन दास जी महराज की 25 वी पुण्यतिथि पर अयोध्या के संतों महंतों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री महाराज जी अयोध्या के संतों में एक थे और हमेशा प्रभु की सेवा और गौ सेवा संत सेवा में लीन रहते थे। सेवा को ही ईश्वर प्राप्ति का रास्ता मानते थे। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मंदिर के वर्तमान महंत मन महेश दास जी महाराज ने कहा कि महंत राम वचन दास अद्वितीय संत रहे। साथ ही धार्मिक विद्वान के साथ ही सभी भक्तों को सद मार्ग प्रदान किया। वे सदैव ही साधु संत समाज को नई दिशा प्रदान किए। हम सभी को उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इसके अलावा अयोध्या के प्रमुख धर्म आचार्यों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर वृहद रूप से प्रकाश डालें। इस दौरान हजारों की संख्या में विराट साधु संत समाज का विशाल भंडारा हुआ। जिसमें आए समस्त संतों को मंदिर के परमार्थी गौ संतसेवी महन्त रमन महेश दास जी महाराज ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया श्रद्धांजलि सभा में ,महंत मन महेश दास नायक मंदिर, हनुमान गढ़ी राम कुमार दास, वरिष्ठ पुजारी रमेश दास हनुमान गढ़ी, हनुमान गढ़ी कृष्ण कुमार दास, हनुमान गढ़ी, विमल। दास,राम कृष्ण दास रामायणी, आमोंना मंदिर महंत अमित दास, मनी पर्वत गणेश दास, महंत नरसिंह दास, अखिलेश मिश्रा, सुभाष दास,सहित हजारों संत महंत उपस्थित होकर श्री महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

और पढ़े  अयोध्या-: राम मंदिर के दूसरे तल पर गर्भगृह बनकर हुआ तैयार, प्रथम तल पर की जानी है राम दरबार की स्थापना
error: Content is protected !!