ब्रेकिंग न्यूज :

ब्रेकिंग – यहाँ 13 दिसंबर को जिले के सभी स्कूल कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, इस कारण लिया गया फैसला

Spread the love

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को जिले भर के कक्षा दस तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा। मोदी के आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक डायर्जन के चलते बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में होने वाली देरी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। स्कूल भले ही बंद रहेंगे लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। बृहस्पतिवार को बीएसए और डीआईओएस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी अपने आदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन के मद्देनजर यातायात डायवर्जन के चलते परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और समस्त बोर्डों के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से संचालित कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में ऑफलाइन शिक्षण कार्य 13 दिसंबर को स्थगित रहेगा। ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां संचालित रहेंगी। इसका कड़ाईसे पालन किया जाएगा। इसी तरह  डीआईओएस पीएन तिवारी ने भी आदेश जारी किया है।

और पढ़े  अयोध्या: आज जनकपुर से अयोध्या लौटेगी रामबरात, कल साकेत महाविद्यालय में धूमधाम से किया जाएगा अभिनंदन
error: Content is protected !!