ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- समाजवादी पार्टी के तीनों नेताओं का भव्य स्वागत

Spread the love

 

 

माजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद व सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव गोंडा जाते समय अयोध्या हाईवे के होटल पंचशील पर पहुंचे जहां पर पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व सपा महिला विंग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में तीनों नेताओं का भव्य स्वागत किया।इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा ने रुकवाया, मिल्कीपुर का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी हार रही थी इसलिए उसका चुनाव रोका गया, उसके बाद 9 विधानसभा के उपचुनाव कराए गए, भाजपा पर लगाया आरोप, कहा यदि हिम्मत होती तो 13 नवंबर को ही करवा देते चुनाव लेकिन हार के डर से 20 नवंबर को कराया गया चुनाव, बेईमानी की नीयत से 13 तारीख के बजाय 20 तारीख को करवाया गया चुनाव, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की गई, संविधान की धज्जियां उखाड़ी गई इसलिए यह उपचुनाव लोकतंत्र के मुताबिक नहीं रहा.. उन्होंने संभल में हिंसा हुई। हिंसा नही कराई गई,सरकार कानून का पालन नहीं कर रही है, 1991 में पूजा स्थल अधिनियम बना उस अधिनियम के विपरीत जामा मस्जिद का सर्वे कराया गया….सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव ने बताया कि सपा नेता सूरज चौधरी के पार्टी छोड़ने पर बोले मनोज यादव, कहा सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं, यह वह लोग हैं जो आरएसएस बीजेपी के पिच पर खेलने वाले हैं, समाजवादी पार्टी हर कार्यकर्ता की बात सुनती है, समाजवादी पार्टी ने भाजपा को अयोध्या में चारों खाने चित्त किया है, जिनको बड़ा गुमान था उनका झंडा बड़ा बुलंद है वह झंडा यहीं पर उतर गया.. वही सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा था, उनको रोकने का काम किया गया,आखिर सरकार संभल में क्या छुपाना चाहती है, संभल की घटना भाजपा की एक समझी बूझी रणनीति है, उन्होंने हत्या करवाई है, संभल का दंगा भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने करवाया है।

और पढ़े  नोएडा एयरपोर्ट- जेवर एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग हुई,हर निगाह बनी ऐतिहासिक क्षण की साक्षी, वाटर कैनन से दी सलामी
error: Content is protected !!