Post Views: 12,495
अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में कलह शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। सूरज चौधरी ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया है।
सूरज ने कहा कि सांसद अवधेश प्रसाद को 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहनत कर चुनाव जिताया था और जब वे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब भी उनको जीत के लिए जी तोड़ मेहनत किया। जब सांसद बन गए तो उन्होंने वादा किया था कि वे इस बार सूरज चौधरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलवाएंगे।
अपने बेटे को टिकट दिलवा दिया
कहा कि सांसद बन जाने के बाद भी उन्होंने हमें टिकट ना दिलवाकर अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा दिया। वादा खिलाफी का आरोप लगाकर सूरज चौधरी ने समाजवादी पार्टी से किनारा कस लिया है। सूत्रों की मानें तो अब वह भीम आर्मी के संपर्क में हैं।
सपा प्रत्याशी 50 हजार वोटों से चुनाव हारेंगे
उन्होंने बताया कि सपा से टिकट दिलाने के लिए सांसद अवधेश प्रसाद ने कई बार लखनऊ बुलवाया। कहा कि वे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात करवाएंगे। लेकिन, उन्होंने मुलाकात नहीं करवाई। लखनऊ में ही टहलाते रहे। दावा किया कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद लगभग 50 हजार वोटों से चुनाव हारेंगे। यहां पर भाजपा चुनाव जीतेगी। फिलहाल सपा पर परिवारवाद का आरोप लगने से अब टिकट को लेकर कलह सामने आने लगी है।