लोग अपनी जमा पूंजी को रखने के लिए बैंक खाता खुलवाते हैं और अब तो लगभग हर किसी की सैलरी भी बैंक खाते में आती है। यही नहीं, सरकार भी जो सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को आर्थिक लाभ देती है उस पैसे को भी लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। ऐसे में लोग अपने कई कामों के लिए बैंक भी जाते हैं, लेकिन अगर आप भी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि अगले महीने यानी दिसंबर में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे? अगर आप ये पता नहीं करते हैं तो आपके कई काम अटक सकते हैं। इसलिए आप बैंकों की छुट्टियों के हिसाब से अपना काम प्लान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दिसंबर माह में कितने दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
दिसंबर में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?
1, 3, 8, 10 और 11 दिसंबर
- 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस होने की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि, 3 दिसंबर को सेंटर फ्रांसिस जेवियर पर्व होने के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे
- 8 दिसंबर को महीने का पहला शनिवार है जिसके कारण देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा और 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 11 को यूनिसेफ जन्मदिन होने की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे
14, 15, 18 और 19 दिसंबर
- 14 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 15 दिसंबर को रविवार है जिसके कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे जबकि, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती होने की वजह से चंडीगढ़ में स्थित बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस होने के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे
22, 24, 25 और 26 दिसंबर
- 22 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी जबकि, 24 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है जिसके कारण मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ के सभी बैंक बंद रहेंगे
- 25 दिसंबर को सभी बैंकों की क्रिसमस की छुट्टी रहेगी और 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे और क्वंजा है जिस कारण भी बैंक बंद रहेंगे
28 से 31 दिसंबर तक
- 28 दिसंबर को महीना का चौथा शनिवार होने की वजह से और 29 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों का अवकाश रहेगा
- 30 दिसंबर को तमु लोसर होने की वजह से सिक्किम के बैंक बंदे रहेंगे जबकि, 31 दिसंबर को नए वर्ष की पूर्व संध्या पर मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।