लालकुआँ: एक्शन में वन विभाग” रेंजर ने अपनी जान पर खेलकर बेशकीमती खैर की तस्करी पर लगाया ब्रेक।

Spread the love

लालकुआं कहते हैं कि अगर दिल में देशभक्ति और ईमनदारी का जज्बा हो तो मौत भी छू कर निकल जाती हैं और सामने खड़ा दूश्मन भी बौना नजर आता है जी हम बात कर रहे हैं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज में तैनात ऐसे ईमानदार रेंजर की जिसके आगे दूश्मनों की गोली भी झूकना पड़ता है इस रेंजर की दो बार आमने सामने हुई तस्करों से सीधी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भी रेंजर ने तस्करों का पीछा नहीं छोड़ा तथा उन्हें पकड़कर जेल भेजा । जी हां यह रेंजर और कोई नहीं बल्कि रूपनारायण गौतम है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते खैर तस्करों को पकड़कर जेल भेजा है इस कार्यवाही से वन तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
बताते चले कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज में तैनात रेंजर रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पिछले कुछ ही महीनों में अवैध खैर तस्करी में लिप्त वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक केस दर्ज कर उनमें शामिल आधा दर्जन से अधिक से वन तस्करों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।साथ ही बड़ी मात्रा में छोटे बड़े वाहनों को भी सीज किया है इस कार्यवाही से नाराज वन तस्करों ने रेंजर रूपनारायण गौतम पर गोली चला दी जिसमें रेंजर रूपनारायण गौतम के पेट में लगी साथ ही दो अन्य कर्मचारी भी घायल हुए थे।यहां गोली बीते माह सितम्बर में चलाई थी जिसमें पुलिस ने गोलीबारी में दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि फरार चल रहे अन्य तस्करों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।

और पढ़े  नैनीताल हाईकोर्ट: नैनीताल पालिका में वित्त अधिकारी की नियुक्ति के दिए निर्देश, हाईकोर्ट ने कहा- वित्तीय स्थिति सुधारें

इधर टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में टांडा रेंज कि वन विभाग टीम द्वारा अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले छ: महीनों में खैर तस्करी के 20 से अधिक केस दर्ज किए हैं तथा आधा दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़कर सीज किया है।साथ ही इन मामलों में लगभग आधा दर्जन से अधिक तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा भारी मात्रा में काटी गई खैर की लकड़ी को भी बरामद है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिन पूर्व ही गुलरभोज स्थित हरिपुरा बैराज से दो नावों को पकड़कर सीज किया गया है तथा पकड़ी गई दोनों नावों से जंगल से लकड़ी की तस्करी की जा रही थी वही इनके फरार चल रहे मालिकों की धरपकड़ जारी है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह बीते माह सितम्बर में उनकी और लकड़ी तस्करों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई थी जिसमें उन्हें और दो अन्य वनकर्मी को गोली लगी थी उन्होंने कहा कि इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया साथ ही फरार तस्करों की धरपकड़ की जारी है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि टांडा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाईट, रूपनारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी टांडा रेंज।


Spread the love
  • Related Posts

    हल्दूचौड़:- दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत के जागरूक व सक्रिय समाजसेवी व खाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद पंकज गोस्वामी की माता खीमा देवी का हुआ निधन।

    Spread the love

    Spread the loveखाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद व सक्रिय समाजसेवी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत निवासी पंकज गोस्वामी की 53 वर्षीय माता खीमा देवी का आज सुबह आकस्मिक निधन…


    Spread the love

    पौडी- कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

    Spread the love

    Spread the love  श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्रान्तर्गत बाघखाला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत किया गया।…


    Spread the love

    error: Content is protected !!