Post Views: 18,619
मोबाइल फोन में गूगल की कई सारी एप्स हैं, जिनके जरिए यूजर्स को तरह-तरह की सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे में गूगल की जीमेल सर्विस में एक बड़ा अपडेट आया है। गूगल ने हाल ही में यह एलान किया है कि अब जीमेल में यूजर्स को एक नए अंदाज में जानकारी मिलेगी। जीमेल इंबॉक्स में अक्सर इतने सारे ईमेल आते हैं कि कुछ पता ही नहीं चलता है। ऐसे में गूगल ने जीमेल में एआई पावर्ड समरी कार्ड लॉन्च किया है। इसके साथ ही हैपनिंग सून सेक्शन में यूजर्स को अलग से ट्रैपल, बिल, खरीदारी और इवेंट की जानकारी मिलेगी।
नए डिजाइन के साथ समरी कार्ड्स
गूगल के मुताबिक, समरी कार्ड्स को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा मॉर्डन और बेहतर बनाया है। इसके साथ ही एक्शन बटन दिया है, जोकि कई सारे कामों को करेगा। इसमें कैलेंडर में इवेंट जोड़ना, बिल की पेमेंट करन और कार्ड के जरिए सीधे तौर पर निमंत्रण देना आदि। गूगल ने कहा है कि समरी कार्ड बैकएंड पर पहले से अधिक ताकतवर होगा। प्लेटफॉर्म पर सभी ईमेल की एक व्यवस्थित ढंग से जानकारी देगा। साथ ही वास्तविक समय में यूजर्स को हर अपडेट देगा। इस तरह से यूजर्स को पता रहेगा कि उनको कब तक डिलीवरी मिलेगी।