नैनीताल: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया- पत्रकारों के लिए भी सुरक्षा कानून बनाने पर दिया जाये जोर
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की नैनीताल इकाई की बैठक नैनीताल क्लब में आयोजित की गई। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने पर जोर दिया गया।
बृहस्पतिवार को हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी पहुंचे। यहां पहुंचने पर नैनीताल के पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। रास बिहारी ने कहा एनयूजे-आई देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर और मीडिया काउंसिल बनाने के लिए संघर्षरत है। कहा कि जिस तरह अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित विभिन्न पेशों के लिए पंजीकरण की देश में व्यवस्था है, उसी तरह की व्यवस्था पत्रकारों के लिए भी होनी आवश्यक है।