ब्रेकिंग न्यूज :

Ayodhya: भक्तजन फूल बंगला झांकी का दर्शन कर हुए निहाल, दशरथ महल में हुआ भव्य आयोजन

Spread the love

Ayodhya: भक्तजन फूल बंगला झांकी का दर्शन कर हुए निहाल, दशरथ महल में हुआ भव्य आयोजन

बिंदु संप्रदाय की प्रधान पीठ दशरथ महल में बुधवार देर रात फूल बंगला महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। बिंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य की अध्यक्षता में सजी झांकी देर रात तक संतों व भक्तों को मंत्रमुग्ध करती रही। विभिन्न प्रकार के करीब 10 क्विंटल फूलों से सजी झांकी का दर्शन कर भक्त निहाल होते रहे।

बुधवार रात करीब नौ बजे धनुषधारी भगवान की महाआरती के साथ शुरू हुए उत्सव का उल्लास रात चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया। उत्कृष्ट कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उत्सव की भव्यता को बढ़ा दिया। फूल बंगला में सोहै युगल रसिया… फूलन में सज धज कर युगल सरकार बैठे हैं… फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी… जैसे सुमधुर गीतों व भजनों ने भक्तों को आनंदित कर दिया।

प्रसिद्ध मृदंगाचार्य पंडित विजय रामदास, राम किशोर दास व मधुकरिया संत एमबी दास ने प्रस्तुतियां देकर सभी को विभोर कर दिया। महंत राम भूषण दास कृपालु ने कलाकारों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर महंत कमल नयन दास, महंत सुरेश दास, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, महंत अवधेश दास, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में मौजूद संतों व भक्तों ने महोत्सव की भव्यता बढ़ाई।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर के ट्रस्ट ने अपने इन कर्मचारियों के लिए लागू किया ड्रेस कोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!