न्यूडिटी: ई-मेल ब्लॉक- बचपन की न्यूड फोटो अपलोड करने पर अकाउंट हुआ ब्लॉक,फिर हाईकोर्ट ने गूगल को भेजा नोटिस
न्यूडिटी को लेकर टेक कंपनियों पर नियामक की ओर से काफी दबाव है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर इसमें कमी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में टेक कंपनियों न्यूडिटी को लेकर अपनी पॉलिसी को सख्ती से लागू कर रही हैं। इसी कड़ी में गूगल ने एक शख्स के ई-मेल को इसलिए ब्लॉक कर दिया, क्योंकि उन्होंने गूगल ड्राइव पर बचपन की ओर न्यूड फोटो अपलोड कर दी थी। एक साल तक लगातार प्रयास करने के बाद शख्स ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
फोटो में क्या था?
इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गूगल इंडिया को नोटिस भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने अपनी एक दो साल की उम्र की फोटो गूगल ड्राइव पर अपलोड की थी जिसमें उनकी दादी उन्हें नहला रही थीं। न्यायमूर्ति वैभवी डी नानावटी की अदालत ने 15 मार्च को गूगल, केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया जिसका जवाब 26 मार्च 2024 तक देना होगा।
कंप्यूटर इंजीनियर नील शुक्ला ने गूगल को किया चैलेंज
याचिकाकर्ता नील शुक्ला एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं। उन्होंने गूगल ड्राइव पर बचपन की तस्वीरें अपलोड कीं, जिसमें एक फोटो उनकी दो साल के उम्र की थी। उस फोटो में उनकी दादी उन्हें नहला रही थीं। शुक्ला के वकील दीपेन देसाई ने अदालत को बताया कि गूगल ने “स्पष्ट बाल शोषण” दिखाने वाली सामग्री के संबंध में अपनी नीति का उल्लंघन करने के लिए पिछले साल अप्रैल में शुक्ला का खाता ब्लॉक कर दिया था।
शुक्ला ने भारत में ऐसे मामलों के लिए नोडल एजेंसी, गुजरात पुलिस और केंद्र के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से संपर्क किया था, लेकिन वे भी कार्रवाई करने में विफल रहे जिसके बाद वे कोर्ट पहुंचे। याचिकाकर्ता ने तत्काल सुनवाई का भी अनुरोध किया, क्योंकि उसे Google से एक नोटिस मिला था जिसमें कहा गया था कि उनके अकाउंट से जुड़ा डाटा को एक साल बाद यानी अप्रैल में डिलीट कर दिया जाएगा।