अयोध्याः नेपाली मंदिर में चुने गए नए उत्तराधिकारी,महंत हंसराज दास को महंतों ने मान्यता दी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित नेपाली मंदिर में अब नए उत्तराधिकारी महंत चुने गए हैं. बुधवार को उत्तराधिकारी महंत के रूप में उत्तराधिकारी महंत हंसराज दास को महंतों ने मान्यता दी.
जिले में भगवान श्रीराम के भक्तों से जुड़ा अति महत्वपूर्ण मंदिर है नेपाली मंदिर. बालू घाट स्थित नेपाली मंदिर के महंत आत्मानंद दास उर्फ नेपाली बाबा के उत्तराधिकारी शिष्य महंत हंसराज दास के रूप में हंसराज दास को अयोध्या के प्रमुख संत-महंत जन्मेजय शरण ,महंत कृपालु दास ,महंत धर्मदास, नागा राम लखन दास, महंत गिरीश दास ,महंत ममता शास्त्री महंतों ने तिलककर, कंठी चादर देकर अपनी मान्यता प्रदान की. जानकारी देते हुए आयोजक महंत नागा सूरज दास ने बताया उत्तराधिकारी महंत हंसराज दास की पहचान गुरु परंपरा का निर्वहन करने वाले संतसेवी मिलनसार व्यक्तित्व की है. इस अवसर पर नवनियुक्त उत्तराधिकारी महंत ने पीठ की परंपरा का बेहतर ढंग से करने एवं मंदिर के विकास का संकल्प दोहराया.