अयोध्या: दुल्हन की तरह फूलों से सज सवर गई अयोध्या, विदेशी मेहमानों का रामनगरी आना शुरू।
कल भगवान श्री राम की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी अयोध्या दुल्हन की तरह फूलों से सज सवर गई है..जहाँ देश और विदेश से अतिथियों मेहमानों का अयोध्या आना शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। वही अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर जगह-जगह पर संस्कृत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। सभी राम के भजनों की प्रस्तुति दे रहे।इस दौरान श्री महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अयोध्या आए हुए अतिथियों ने आपार उत्साह देखने को मिला.. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक औऱ आध्यात्मिक रूप से भारत के लिए बहुत बड़ा क्षण है। इस अयोध्या भूमि पर भगवान श्री राम जी ने जन्म लिया. यहां आकर लोग हर्षित होंगे ही।अयोध्या विश्व का सबसे तीर्थ स्थल बनेगा।अयोध्या पहुँचे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी कर बंद करने को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया है कल किसी भी प्रकार का ऑर्डर पास ना किया जाए।हमारे बार काउंसिल,एसोसिएशन की ओर से इस तरीके का डिसीजन अपने-अपने कोर्ट के बारे में दिया है। वही राम मंदिर का फैसला सुनाये जाने वाले जज यहां पर फ्लाइट से आ रहे हैं।बताते चले कि कल भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपन्न करेंगे।