ब्रेकिंग न्यूज :

जिला प्रशासन ने की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ अहम बैठक ।

Spread the love

जिला प्रशासन ने की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ अहम बैठक ।

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ अहम बैठक की है। इस बैठक में जिले के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण त्रिपाठी सहित जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी राजकरण नायर शामिल हुए । बैठक के बाद कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ बहुत सारे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जो गेस्ट आ रहे हैं उनकी कितनी संख्या है इस पर भी चर्चा हुई है। वह किन स्थानों पर रुक रहे हैं और उनका मंदिर परिसर में जाने का क्या रूट होगा उसे पर भी चर्चा हुई है। जिला प्रशासन ने ट्रस्ट के पदाधिकारी को सुरक्षा के ऐतिहासिक को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की है। वही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि प्रशासन की तैयारी पूरी है । लेकिन अभी डेट फाइनल नहीं हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम भी अभी नहीं आया है…लेकिन 30 दिसंबर को उद्घाटन फ्लाइट आएगी। वही राम जन्मभूमि और अयोध्या जाने वाली सड़क भक्ति पथ , राम पथ, और जन्मभूमि पथ के निर्माण पर कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि जन्म भूमि पथ पर फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। राम पथ पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है और भक्ति पथ लगभग बनकर तैयार हो चुका है। 31 दिसंबर तक अयोध्या बदली और सवरी नजर आएगी।

और पढ़े  बहराइच हिंसा:- मृतक के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले - आपको न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता

Byte-गौरव दयाल, कमिश्नर अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!