ब्रेकिंग: नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा,नगर आयुक्त की बेअंदाजी और तुगलकी फरमानों को लेकर भड़का पार्षदों का गुस्सा।
अयोध्या-
नगर आयुक्त सहित नगर निगम के लोगो को सभागार से किया बाहर।
पार्षदों का नगर आयुक्त पर आरोप न ऑफिस में बैठते है न ही उठाते है पार्षदों का फोन।
इसी बात को लेकर पार्षदों ने बोर्ड बैठक में उठाया मुद्दा। तो आपे से बाहर हुए नगर आयुक्त कहा कि *दम है तो बोर्ड में हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटवा दो।*
आयुक्त के रोब के चलते काफी दिन से परेसान है पार्षद।
महापौर की सिफ़ारिश पर रुके पार्षद। पार्षदों का गुस्सा चरम पर अगर नही हटा नगर आयुक्त तो नही होने देंगे बैठक।