ब्रेकिंग न्यूज :

लालकुआं- वंडर बीटस किड्स कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नवरात्रि एंव दहशरा उत्सव का किया गया आयोजन ।

Spread the love

लालकुआं- वंडर बीटस किड्स कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नवरात्रि एंव दहशरा उत्सव का किया गया आयोजन ।

लालकुआं निकटवर्ती हल्दूचौड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापालपूर परमा स्थित मोहनी एनकलेव में वंडर बीटस किड्स कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नवरात्रि एंव दहशरा उत्सव का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक जीवन पवार एंव प्रधानाचार्य अस्मिता पवार के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण मेंछात्र छात्रों ने विभिन्न स्वरूपों में सज-धज कर लीलाओं का मंचन किया।बच्चे भगवान श्रीराम ,माता सीता,लक्ष्मण,हनुमान,रावण,एंव मां दुर्गा के नौ रूपों आदि वेषभूषा में पहुंचे।रामलीला का संक्षिप्त रूप अपने अभिनय द्वारा मंचन किया,वही श्रीराम के जन्म से लेकर रावण वध तक सभी प्रसंगों की सुंदर प्रस्तुति से सभी मन मोह लिया। इसके अलावा छात्राओं ने मां दुर्गा के सभी नौ रूपों को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रस्तुत कर अनुपम प्रतिमा का परिचय दिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक जीवन पवार ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि विजयदशमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पुण्यस्मृति से संबंधित है जो हमें इस शाश्वत सत्य का स्मरण कराता है अंत में सत्य और धर्म की विजय होती है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अस्मिता पवार ने विद्यालय के सभी सदनों के अध्यापक अध्यापिकाओं और बच्चों द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दशहरे का त्यौहार अत्यंत प्रेरणादायी है यहां हमें श्री राम जैसा आदर्श तथा आज्ञाकारी पुत्र,लक्ष्मण तथा भरत जैसा भाई ,सीता जैसी पवित्रव्रता पत्नी तथा हनुमान जैसा स्वामिभक्त बनने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर अध्यापिका संध्या राणा,नेहा जोशी,दीपा कांडपाल,मनीष जोशी सहित अन्य विद्यालय अभिभावक मौजूद रहे।

और पढ़े  हरिद्वार- अब हरकी पैड़ी पर स्नान तो दूर आचमन के लायक भी नहीं बचा पानी...अब पत्थरों में 'धन' तलाश रहे श्रमिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!