थलीसैण- 01 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।
नगर पंचायत थलीसैंण द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा आयोजित किया गया। पखवाडे में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी जी की जयन्ती 02 अक्टूबर 2023 की पूर्व संध्या पर उन्हे स्वछांजली देने हेेतु आज दिनाॅंक 01 अक्टूबर 2023 को निकाय में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। स्वच्छता ही सेवा आयोजन में स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए जन-आंदोलन को तेज कर तथा इस विष्वास को मजबूत करना प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया गया। जिसमें निकाय के लगभग 80-100 महिलाओं व पुरूषों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अभियान में खण्ड विकास अधिकारी थलीसैंण महोदय श्री टीकाराम कोटियाल जी द्वारा अभियान के तहत स्वच्छता सप्ताह में प्रतिभाग करने वाले सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्लास्टिक का उपयोग न करना, कूडे को कूडेदान में डालना तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना आदि अपील की गई। साथ ही नगर निकाय के स्वच्छता सेवा मिषन के ब्रांड एम्बेस्डर डाॅ0 सत्येन्द्र सेमवाल जी द्वारा भी सभी महिलाओं व पुरूषों को गीला व सूखा कूडा अलग करने के लिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के साथ-साथ नगर पंचायत थलीसैंण के अन्तर्गत पूर्वी नयार में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त स्वच्छता सेवा पखवाडे में तहसीलदार महोदय थलीसैंण श्री अनन्द पाल जी, राजस्व उपनिरीक्षक श्री भीम सिंह असवाल जी, नगर पंचायत थलीसैंण के अधिषासी अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह रावत जी, वन विभाग के अधिकारी श्रीमती सुचि रावत जी, विकास खण्ड कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी गण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी अमिता सिंह तथा रा0इ0का0 थलीसैंण के कर्मचारी व छात्र-छात्राएॅं, थलीसैंण के महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती राखी देवी तथा सदस्य आषा मेंदोलिया, कृष्णा जुयाल, रोषनी देवी, आनन्दी देवी, दीपा नेगी, दीपा गुसाॅंई, मोनिका धस्माना, आषा देवी, गीता, कमला, हेमा, कौंषा आदि तथा निकाय के समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थ्ति रहें।