पौडी: जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम और वीवी पैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) की प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी की प्रक्रिया 01 सितम्बर, 2023 से 12 सितम्बर, 2023 तक की जायेगी तथा बीच-बीच में नयी आने वाली ईवीएम और वीवी पैट की निर्वाचन की समाप्ति तक प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से सायं 7 बजे तक अवकाश दिवसों में भी एफएलसी की प्रक्रिया संपादित की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी की यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में संपादित की जायेगी। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों को अपने-अपने एक प्रतिनिधि का नाम और पहचान पत्र फोटो सहित देना होगा जिससे प्रॉपर पास बनाकर संबंधित के समक्ष एफएलसी करवायी जा सके।