हर मंदिर में होगा गोस्वामी तुलसीदास का स्मरण..
अयोध्या-
रामनगरी में चल रहे सावन झूला मेला के प्रमुख पर्वों में शामिल गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जयंती बुधवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर परम्परागत रूप से हर मंदिर में संत – समाज की ओर से उनका स्मरण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा रामकोट स्थित वेद मंदिर व रामघाट स्थित गुजराती पंचमुखी हनुमान मंदिर के अन्तर्गत संचालित श्रीरामचरितमानस भागवत विद्यापीठ में संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके पहले राजकीय तुलसी उद्यान में मेलाधिकारी/ अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल व अन्य कई ओर से भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा।
उधर अयोध्या शोध संस्थान के तत्वावधान में श्रीरामचरितमानस का अखंड पारायण मंगलवार को तुलसी स्मारक भवन में शुरू हो गया है। यहां रामायण मंडली के सदस्य गण संगीतमय पाठ कर रहे हैं। इसकी पूर्णाहुति बुधवार को होगी। तत्पश्चात संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि संस्कृति विभाग ने जयंती का आयोजन ठेके पर दे दिया है। यह ठेका रामायण के व्यास परम्परा की कार्यशाला का संचालन कर रहे पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास के सुपुर्द किया गया है। महंत दास ने बताया कि अखंड रामायण पाठ का शुभारम्भ तुलसी स्मारक भवन में पूर्वाह्न दस बजे से हो गया है और गोष्ठी गुजराती पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्थित श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के सचिव महंत कमला दास रामायणी के निर्देशन में परम्परागत आयोजन के क्रम में होगी।