अरविंद केजरीवाल:- सीबीआई की 10 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकले केजरीवाल,केंद्र पर किया हमला।

Spread the love

अरविंद केजरीवाल:- सीबीआई की 10 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकले केजरीवाल,केंद्र पर किया हमला।

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में रविवार को करीब 10 घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए। सीबीआई मुख्यालय से बाहर आने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो हमें खत्म करना चाहते हैं। जांच एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने कई आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। वहीं भाजपा ने शराब घोटाले के विरोध में राजघाट के सामने धरना दिया।
केजरीवाल सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। जांच एजेंसी के अधिकारी केजरीवाल को मुख्यालय की पहली मंजिल पर ले गए। घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी रविवार को मुख्यालय में मौजूद थे। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि वीआईपी की पेशी के दौरान यह सामान्य प्रक्रिया है।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल को लंच ब्रेक की पेशकश की गई। हालांकि उन्होंने सीबीआई मुख्यालय के बाहर नहीं जाने का फैसला किया। दिल्ली के सीएम से सीबीआई की पूछताछ देर शाम तक चलती रही। सीबीआई के सामने पेश होने से पहले केजरीवाल राजघाट भी गए और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

और पढ़े  कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम MODI समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने बलिदानियों को नमन किया, जानिए किसने क्या कहा?

जान भी दे सकता हूं – केजरीवाल
पूछताछ के लिए रवाना होने से पहले केजरीवाल ने पांच मिनट का वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बुलाया है। मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई से सभी सवालों के जवाब दूंगा। जब कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर छिपाना क्या। ये लोग बहुत ताकतवर हैं, किसी को भी जेल भेज सकते हैं। भाजपा नेता लगातार कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। शायद भाजपा ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। इसके बाद तो सीबीआई गिरफ्तार करेगी ही। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को सत्ता का बहुत अहंकार हो गया है। सबको जेल भेजने की धमकी देते हैं। मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं। अपनी भारत मां से बेइंतहां मोहब्बत करता हूं। अपने मुल्क के लिए जान भी दे सकता हूं।


Spread the love
  • Related Posts

    देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

    Spread the love

    Spread the love     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।…


    Spread the love

    25 साल के CA ने सुसाइड नोट में लिखा- मौत जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा…

    Spread the love

    Spread the love धीरज कंसल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही अकेलेपन की जिंदगी ऐसी भारी पड़ी कि उसे मौत ही खूबसूरत लगने लगी। पॉश…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *