असम : असम बराक घाटी काछार जेला के उधारबंद में डकैती में चार लोग घायल।

Spread the love

असम बराक घाटी काछार जिला के उदरबंद में डकैती में चार लोग घायल हो गए। घटना दयापुर के दूसरे हिस्से में अब्दुल माणिक लश्कर के घर पर हुई।परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे 15 से 16 लुटेरों के एक समूह ने घर के पीछे लगी ग्रिल का ताला तोड़ दिया और घर में घुसने का प्रयास किया. घर का दरवाजा टूटने की आवाज से घरवालों की नींद खुल जाती है. तभी लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दरवाजा खोलने की बात कही।
लेकिन घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने जबरन दरवाजा तोड़ा और पहले बड़े भाई अब्दुल माणिक लश्कर के घर में घुसे और उसे रुमाल से बांध दिया. बाद में लुटेरे अब्दुल माणिक लश्कर के छोटे भाई रिपन उद्दीन लश्कर के कमरे में घुस गए। उस समय, लुटेरों ने रिपन उद्दीन को घर में प्रवेश नहीं करने देने के लिए पीटा। डाकुओं के धारदार हथियार से रिपन उद्दीन ने लश्कर के हाथ की एक उंगली का एक हिस्सा काट दिया.।बाद में रिपन उद्दीन की पत्नी जैस्मिन अख्तर ने भी लश्कर की पिटाई कर दी। आखिर में अब्दुल माणिक लश्कर के बेटे सोहैब अख्तर के कमरे में गया और उसे धारदार हथियार से पीटा। हमले में परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।लुटेरों ने करीब तीन लाख रुपये नकद समेत करीब पांच लाख सोने के जेवर लूट लिए। इस बीच, डीएसपी उदरबंद थाने के ओसी संजीव कुमार दास के साथ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाकर घटना की प्रारंभिक जांच की।पता चला है कि पुलिस ने पहले ही जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बीच लूट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

और पढ़े  "मन की बात": PM मोदी- 'हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत'

Spread the love
  • Related Posts

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love

    क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 300% अरबपति बढ़े, 50 फीसदी घटी जनता की आमदनी..

    Spread the love

    Spread the loveभारत में आर्थिक विकास की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन उससे लाभ उठाने वाले लोगों का दायरा सीमित होता जा रहा है। क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *