ब्रेकिंग- विकास प्राधिकरण बोर्ड ने किया धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा पास
अयोध्या-
अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड ने धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा किया पास, जल्द ही प्राधिकरण इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को सौंपेगा नक्शा, जल्द शुरू होगा मस्जिद निर्माण, राम मंदिर फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में दिया है 5 एकड़ जमीन, राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर लखनऊ हाईवे पर स्थित है धन्नीपुर गांव। फाउंडेशन के ट्रस्टी अरशद अफजाल खान ने दी जानकारी।








