शव के साथ पुलिस ने की संवेदनहीनता की सारी हदें पार,पुलिस शव को 14 घंटे तक नचाते रही इधर से उधर

Spread the love

शव के साथ पुलिस ने की संवेदनहीनता की सारी हदें पार,पुलिस शव को 14 घंटे तक नचाते रही इधर से उधर

1 शव के साथ पहले प्रयागराज फिर कौशाम्बी पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी। प्रयागराज के एक आश्रम में संदिग्ध हालत में हुए युवक के शव को वहां की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कौशाम्बी भेज दिया। यहां पुलिस ने घटना प्रयागराज में होने की बात कहकर फिर शव वापस कराया। नतीजतन, मृतक के घरवाले 14 घंटे तक महज पोस्टमार्टम कराने के लिए यहां-वहां भटकते रहे।

करारी कोतवाली के लेदहरा पर मजरा पारा हसनपुर निवासी राहुल उर्फ मानसिंह (35) राजगीर का काम करता था। छह नवंबर को वह प्रयागराज में किसी के यहां भवन निर्माण करने गया था। परिजनों के मुताबिक मानसिंह प्रयागराज के करैली कोतवाली के करैलाबाद स्थित एक आश्रम में रहता था। बुधवार सुबह घरवालों को पता चला कि राहुल कमरे में मृत पड़ा है। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालें वहां पहुंचे तो देखा कि राहुल की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी।
परिजनों ने मामले की सूचना करैली कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए घंटों पंचायत के बाद करारी कोतवाली भेजा। परिवार के लोग शव लेकर करारी कोतवाली पहुंचे तो यहां भी उनकी नहीं सुनी गई। बताया गया कि घटना प्रयागराज में हुई है। वहीं की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। करारी थानाध्यक्ष सीबी मौर्या ने करारी इंस्पेक्टर से फोन पर बात की तो उन्होंने शाम सात बजे शव को प्रयागराज भिजवाने के लिए कहा। इसके बाद भी घरवाले शव लेकर प्रयागराज चले गए हैं।

और पढ़े  ड्रोन की खुल गई पोल..,फैलाई जा रही अफवाह,अफवाहों पर यकीन न करें लोग... बरेली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *