भरत चले चित्रकूट राम को मनाने इन्हीं उद्देश्यों के साथ भरत यात्रा मणिराम छावनी से हुई रवाना

Spread the love


भरत चले चित्रकूट राम को मनाने इन्हीं उद्देश्यों के साथ आज राम नगरी अयोध्या से चित्रकूट के लिए भरत यात्रा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम छावनी से रवाना हुईं।यात्रा की अगुवाई उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने की। करीब 300 से अधिक साधु-संतों के साथ लेकर निकले।दरअसल यहां भरत यात्रा तपोस्थली भरतकुंड सृंगी ऋषि आश्रम प्रयागराज सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए चित्रकूट पहुंचेगी।यात्रा की जानकारी देते हुए मणिराम दास छावनी के महंत कमलनयन दास ने बताया कि 50 वीं वर्ष से श्री भरत यात्रा का निकली जा रही है।भारत यात्रा का लक्ष्य जन जन के अंदर आपसी प्रेम पैदा करना समाज की बुराई को दूर करना कुछ और बोला समाज की व्यवस्था को दूर करना समता, समरसता स्थापित करना है। सब में आपस में प्रेम होगा।प्रेम भरत जी महाराज भगवान श्रीराम किस तरह का प्रेम का भ्रत तत्व प्रेम इसे हमें समाज में प्रकट करना है दिखाना है माता के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए पिता के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए प्रजा जनों के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए।ये हमें भगवान श्री राम जी के आदर्शो से प्राप्त होता है। भरत जी जिस तरह से अयोध्या जैसे राज्य को त्याग करके जो पिता के द्वारा प्रदत्त था।इस भारत यात्रा में दूर-दूर से कई प्रांतों के लोग इस यात्रा में शामिल हुए. करीब 300 लोग यात्रा में शामिल हुए. और भी सम्मिलित हो सकते हैं चित्रकूट में जब भरत मिलाप होगा वहां पर 500 लोग वहां पर मौजूद रहेंगे।बता दे कि देश में राम राज्य स्थापना के लिए पिछले 50 वर्ष से भरत यात्रा निकाली जा रही है।

और पढ़े  अयोध्या:  मंत्री स्वतंत्र देव ने रामलला से की बारिश करवाने की प्रार्थना, सपा पर ध्रुवीकरण का सहारा लेने का लगाया आरोप

Spread the love
  • Related Posts

    यूपी में जनगणना:- जो जहां पर रह रहा वो वहीं पर गिना जाएगा, 1 फरवरी 2027 से 28 फरवरी की अवधि में होगी गिनती

    Spread the love

    Spread the love     राज्य के जिला जनगणना और चार्ज अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि 1 फरवरी 2027 से 28…


    Spread the love

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *