ब्रेकिंग न्यूज :

सरयू बाढ़ पीड़ितों में बिधायक रामचंद्र यादव ने बॉटी राहत सामग्री

Spread the love

अयोध्या / रुदौली –
जरुरत के समय समस्याग्रस्त लोगो तक खाद्य और राहत सामग्री के साथ दवाई पहुंचाने का कार्य योगी सरकार समय पर कर रहीं है यह पहली सरकार है जिसने बितरित करने की सामग्री तौल कर बॉटने के बजाय पैकेटों में पैक कर बड़े कार्टून में रख कर बितरित किया जा रहा है, यह बातें *रुदौली बिधयक रामचंद्र यादव* ने पस्ता बंधा पर आज अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सुलेमपुर, मुजेहना और सरायनासिर गांव के 538 ब्यक्तियों में राहत सामग्री बितरित करते समय कहीं, दो दिन से लगातार बिधायक बाढ़ पीड़ितों के मध्य पहुंचकर कार्यकर्ताओ की देखरेख में सामग्री का बितरण करा रहे है उन्होंने कहा कि वितरण में अब बिचौलिए घटतौली नहीं कर पाएंगे, खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रहें बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बॅटने से पीड़ितों के जीवन यापन में कठिनाईया कम होंगी इस अवसर *पर SDM रुदौली स्वप्निल यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव,* कानूनगो राजकुमार दूबे, लेखपाल राम बृक्ष मौर्या, मुन्नालाल, पूर्व प्रधान अरविन्द वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि राकेश वर्मा,पूर्व प्रधान शिव कुमार रावत , पूर्व प्रधान राजेंद्र चौरसिया, प्रधान नौमीलाल धीमान ,आत्माराम यादव, लेखपाल सुनील सिंह, शाह आलम, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित

और पढ़े  अयोध्या: पहले ही एकजुट हो जाते तो न होती गुलामी,जो 500 सालों में नहीं हुआ वह 2 साल में हो गया - सीएम योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!