ब्रेकिंग न्यूज :

Haldwani : सारथी फाउंडेशन समिति ने किया घर-घर जाकर पोंधों का वितरण।।

Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा घरों में जाकर पोंधों का वितरण किया गया और उनसे यह वचन लिया गया की इन पेड़ों का अपने परिवार की तरह देखभाल करेंगे। साथ ही सारथी परिवार ने आज से एक नया अभियान शुरू किया। सभी समाज के लोगों को आह्वान किया गया की अपने अपने घरों में जो भी फल खाएं उसके बीज को सुखा कर जमा कर सारथी परिवार को दें सारथी परिवार आपसे यह बीज Rs 5/kg लिया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन पंत ने कहा कि सभी को अपने अपने घरों में एक एक पोंधा जरूर लगाएं और सभी को इसके लिए प्रेरित करें। संस्था में संबोधित करते हुए सुमित्रा प्रसाद ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कहा और प्लास्टिक को अपने यूज मैं न लाने को कहा।

आज के कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,संदीप भट्ट,प्रदीप सबरवाल,नीलू नेगी,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,भवानी शंकर सूथा, आशु पड़लिया,आलोक पांडे,आनंद आर्य,प्रकाश चंद्र पांडे,मुन्नी पांडे,निवेदिता पांडे,राम चंद्रा,अनामिका चंद्रा,संदीप बिनवाल,कंचन कश्यप,गोपाल कश्यप,रमा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

और पढ़े  मालिक व वाहे गुरु की मदद, आखिर क्या हुआ 103 साल के बुजुर्ग बंदी गुरमीत सिंह के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!