प्रदेश में बीते 24 घंटे में 713 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि पांच मरीजों ने दम तोड़ा है। 2155 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। 8235 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 86561 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 22944 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 713 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 227, हरिद्वार में 107, चमोली में 81, नैनीताल में 48, ऊधमसिंह नगर में 43, रुद्रप्रयाग में 48, पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ में 23, अल्मोड़ा में 35, टिहरी में 19, बागेश्वर में 16, उत्तरकाशी में 14, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मिले हैं।









