मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर..

Spread the love

आज दिनांक 29 10 2021 को मोटाहल्दू लक्ष्मीनारायण बैंकट हॉल मैं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण ब्लॉक हल्दुचौड में संपन्न हुआ जिसमें एआईसीसी द्वारा भेजे गए टीम ने बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ संचालन के नियम सिखाए। रतीन चट्टोपाध्याय द्वारा मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण शिविर 29 अक्टूबर 2021 के चुनाव प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ बीएलए एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया यह मोबाइल नंबर 7060003212 inc Uttarakhand कांग्रेसका हर कार्यकर्ता डाउनलोड करलें और बिपीन यादव द्वारा बूथ एजेंटों को सोशल मीडिया के बारे में प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल संयोजक प्रशिक्षण शिविर उत्तराखंड इंदु मान एवं प्रशिक्षक रतिन चटोउपाध्य, सुखबीर यादव, ललित महाजन, ने प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर विधानसभा कार्यक्रम समन्वयक उमेश कबडवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का, नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह, इंद्रपाल आर्य नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, जीवन कबडवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, बीना जोशी, हरि सिंह बिष्ट,रमेश तिवारी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, गिरधर बम, राजेंद्र दुर्गापाल, हरीश शर्मा, हरि सिंह बिष्ट, चंद्र प्रकाश डाल, हरेंद्र क्वीरा, हरेंद्र असगोला, पुष्पा नेगी, सूरज संभल, पंकज दुर्गापाल, दया किशन कबडवाल, राकेश जोशी, इंद्र लाल, खीमानंद दुम्का, कैलाश चंद्र बमेटा, रमेश चंद्र जोशी,बिशन दत्त लोशाली, मोहन जोशी, मोहन अधिकारी,रुकमणी नेगी, रवि शंकर तिवारी, संजय दुम्का, अर्जुन सिंह बिष्ट, कमल दानू, राधा दानु, हिमांशु कबडाल, मीना कपिल, कैप्टन इंदर सिंह पनेरी, तपिश बड़ौला,मोहन कुडाई,वीरेंद्र कोरंगा, भास्कर भट्ट, अभिषेक जोशी, मनोज दानु, मनोज श्रीवास्तव,हिमांशु शर्मा , ललित ढौडीयाल, शारदा बमेटा,पुष्कर दानू, राजू मेहरा, संदीप पांडे, केशव कबडाल, मुकेश दुर्गापाल, महेंद्र सिंह सरदार, खुशाल सिंह मेहता, हेमंत पांडे, मोहन सिंह अधिकारी, हरीश विशौती, संदीप जोशी, राजेश डालाकोटी, किरन डालाकोटी, दीपक बतरा, संदीप आर्य, अभिषेक जोशी, हिमांशु शर्मा, वीरेंद्र कोरंगा, नवीन भट्ट, पवन दुमका, सूरज राय, अशोक कुमार, जगदीश आर्य, हरीश चंद्र आर्य, सहित सभी बूथ अध्यक्ष एवं बी एल ए उपस्थित थे।

और पढ़े  हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *