Road Accident: आग और धमाका…,कर्नाटक सड़क हादसे के चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

Spread the love

र्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में 21 लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कंटेनर ट्रक डिवाइडर को पार करके सामने से आ रही एक बस से टकरा गया। इसकी वजह से बस में आग लग गई। अब इस मामले में हादसे के चश्मदीद ने बड़ा खुलासा किया है।

इस सड़क हादसे में निजी स्लीपर कोच बस से एक स्कूल की बस भी टकराई थी। इस दुर्घटना में इस बस को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। स्कूल बस के ड्राइवर और चश्मदीद ने बताया कि ‘ट्रक डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में आ गया। ट्रक ने स्लीपर बस को टक्कर मारी, उस बस ने हमारी स्कूल बस को टक्कर मारी।’

 

धमाका हुआ और फिर हम कुछ नहीं कर सके’, बोला चश्मदीद
चश्मदीद ने बताया, ‘हम बंगलूरू से दांडेली जा रहे थे। बस में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। फिर हमने लोगों के चीखने की आवाज सुनी। तब तक दूसरी बस में आग लग चुकी थी। हमने कुछ लोगों की मदद की, लेकिन धमाके के बाद हम कुछ नहीं कर सके।’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक सड़क हादसे की शुरुआती जांच में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आई है। आईजीपी बीआर रविकांत गौड़ा ने कहा कि तीन लोग लापता हैं, उम्मीद है कि वे जिंदा होंगे। उन्होंने बताया कि एक शख्स की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

और पढ़े  'शांति योजना पर 90% सहमति', बैठक के बाद जेलेंस्की, ट्रंप बोले- सब ठीक रहा तो कुछ हफ्ते

दुर्घटना के बाद हवा में फैला काले धुएं का गुबार
दुर्घटनास्थल की विचलित करने वाली तस्वीरों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी गई थी। इस दौरान काले धुएं का घना गुबार हवा में फैल गया, जिसे काफी दूर से देखा जा सकता था। सड़क हादसे में बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई।


Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love