कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में 21 लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कंटेनर ट्रक डिवाइडर को पार करके सामने से आ रही एक बस से टकरा गया। इसकी वजह से बस में आग लग गई। अब इस मामले में हादसे के चश्मदीद ने बड़ा खुलासा किया है।
इस सड़क हादसे में निजी स्लीपर कोच बस से एक स्कूल की बस भी टकराई थी। इस दुर्घटना में इस बस को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। स्कूल बस के ड्राइवर और चश्मदीद ने बताया कि ‘ट्रक डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में आ गया। ट्रक ने स्लीपर बस को टक्कर मारी, उस बस ने हमारी स्कूल बस को टक्कर मारी।’
धमाका हुआ और फिर हम कुछ नहीं कर सके’, बोला चश्मदीद
चश्मदीद ने बताया, ‘हम बंगलूरू से दांडेली जा रहे थे। बस में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। फिर हमने लोगों के चीखने की आवाज सुनी। तब तक दूसरी बस में आग लग चुकी थी। हमने कुछ लोगों की मदद की, लेकिन धमाके के बाद हम कुछ नहीं कर सके।’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक सड़क हादसे की शुरुआती जांच में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आई है। आईजीपी बीआर रविकांत गौड़ा ने कहा कि तीन लोग लापता हैं, उम्मीद है कि वे जिंदा होंगे। उन्होंने बताया कि एक शख्स की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद हवा में फैला काले धुएं का गुबार
दुर्घटनास्थल की विचलित करने वाली तस्वीरों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी गई थी। इस दौरान काले धुएं का घना गुबार हवा में फैल गया, जिसे काफी दूर से देखा जा सकता था। सड़क हादसे में बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई।







