HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

Spread the love

 

नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को पूरी कर पाए हैं। ई-केवाईसी न होने की स्थिति में संबंधित यूनिट को निरस्त कर उसका राशन नहीं दिया जाएगा।

केंद्र सरकार की ओर से लाल व सफेद राशन कार्डधारकों को मुफ्त और पीले कार्डधारकों को न्यूनतम दरों पर हर माह गेहूं, चावल उपलब्ध कराया जाता है। नवंबर से राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। पहले इसकी अंतिम तिथि एक दिसंबर तय थी लेकिन बाद में इसे 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया। इसके बावजूद जिले में ई-केवाईसी की प्रगति खास नहीं हुई। पूर्ति विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब दो लाख राशनकार्ड हैं। इनमें 9.50 लाख यूनिट में से अब तक 4.99 लोगों ने ई-केवाईसी कराया है। घर बैठे ई-केवाईसी एप भी अब तक शुरू नहीं हो पाया है। पूर्ति विभाग के एआरओ विजय जोशी ने बताया कि ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि आज है। सोमवार को इस संबंध में शासन से राहत मिलने संबंधी आदेश आने की उम्मीद है।

 

37 हजार से अधिक कार्डधारकों का सत्यापन जारी
केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अपात्रों की सूची का सत्यापन चल रहा है। पूर्ति विभाग इन दिनों इस कार्य में जुटा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में 37,080 कार्डधारकों का सत्यापन किया जाना है।


Spread the love
और पढ़े  एसआईआर..31 दिसंबर से पहले हर बूथ पर तैनात होगा BJP का बीएलए, वर्चुअल बैठक में समीक्षा
  • Related Posts

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love

    हल्द्वानी- 4500 से अधिक लोगों ने जमा नहीं किया कॉमर्शियल टैक्स, इस तारीख के बाद नहीं मिलेगी छूट

    Spread the love

    Spread the love     हल्द्वानी नगर निगम के नए वार्डाें में व्यावसायिक भवनों का टैक्स जमा न करने वालों पर सख्ती की जाएगी। निगम प्रशासन ने 31 दिसंबर के बाद…


    Spread the love