हल्द्वानी- रविवार को दिन-दोपहर सड़क खुदी तो डीएम के फरमान की छुट्टी

Spread the love

 

 रामपुर रोड पर सड़क की खोदाई का कार्य दिन में होने से रविवार दिन भर यातायात बेपटरी हो गया। सड़क के एक तरफ खोदाई के कारण जेसीबी व डंपर लगाने से स्थितियां और बिगड़ गई। सड़क की खोदाई का कार्य रात में करने के डीएम के आदेश को धता बताने से लोगों को छुट्टी वाले दिन भी जाम से जूझना पड़ा।

रविवार को रामपुर रोड पर मारुति शो-रूम से बाजार की तरफ दायीं ओर सड़क खोदाई का कार्य किया जा रहा है। खोदाई के बाद समतलीकरण का कार्य होना है। इसके लिए बीते तीन दिन से कार्य चल रहा है। रविवार को छुट्टी का दिन होने से सड़क पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहा। दूसरी ओर से जेसीबी से खोदाई कर निकाली जा रही मिट्टी को उठाने के लिए डंपर भी सड़क किनारे खड़े कर दिए गए। इससे सड़क और संकरी हो गई जिससे हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई। मौके पर यातायात पुलिस के सिपाही भी नहीं रहे जिससे कई बार वाहन जल्दी निकालने में स्थितियां और बिगड़ गईं। दिनभर रुक-रुककर जाम लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। फिलहाल इस काम में तीन से चार दिन और लगने की संभावना है।

 

आनंदा एकेडमी से धान मिल मार्ग पर भी आफत

पिछले सप्ताह डहरिया क्षेत्र में आनंदा एकेडमी से धान मिल मार्ग पर दिन में सड़क खोदकर सीवर लाइन बिछाने का कार्य होने से जाम लगा था। खोदाई के बीच धूल उड़ने के कारण वाहन चालक परेशान रहे। समस्याओं को देखते हुए डीएम की ओर से मौखिक आदेश जारी किया गया कि खोदाई का कार्य रात में किए जाए। इसके बाद यहां कई दिन तक काम नहीं हुआ। वहां भी कुछ डीएम के आदेश का पालन हुआ लेकिन शनिवार से वहां भी दिन में कार्य होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पाइपलाइन पहले बिछ गई थी। अब हाईवे किनारे जगह को खोदकर सरफेसिंग की जा रही है। सोमवार से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। सड़क का फाइनल कोट फरवरी में होगा।

कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक, यूयूएसडीए

और पढ़े  हल्द्वानी: नैनीताल में जिला महिला मोर्चा की कुर्सी पर घमासान,अल्का जीना का बेहतरीन काम और प्रभावी कार्यशैली,इसलिए अल्का इज द बेस्ट 

दिन में कार्य करने के दौरान आमजन को दिक्कत होती थी। ऐसे में रात में खोदाई का कार्य करने संबंधी आदेश दिया था। रामपुर रोड पर खोदाई का कार्य दिन में होने की जानकारी नहीं है। संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।

ललित मोहन रयाल, डीएम


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love