WWE से जॉन सीना ने लिया संन्यास, जारी रहेगा फिल्म करियर, अब तक इन बेहतरीन फिल्मों में आ चुके नजर

Spread the love

 

WWE की रिंग में दो दशक से ज्यादा समय तक राज करने वाले जॉन सीना ने आखिरकार अपने करियर को अलविदा कह दिया है। 48 साल की उम्र में सीना ने अपने आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार के साथ पेशेवर रेसलिंग से संन्यास ले लिया। यह मुकाबला भावनाओं से भरा रहा। मैच की शुरुआत में सीना पूरी लय में नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ा, उनकी ताकत जवाब देने लगी और अंत में उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी। करीब 20 साल बाद यह पहला मौका था, जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए।

 

रेसलिंग के साथ-साथ जॉन सीना ने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई। संन्यास के बाद एक बार फिर उनकी फिल्मों पर चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं उनकी चुनिंदा हॉलीवुड फिल्मों के बारे में…

 

द मरीन (2006)
यह जॉन सीना की पहली बड़ी एक्शन फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में उन्होंने एक पूर्व मरीन सैनिक का किरदार निभाया था, जो अपनी पत्नी को बचाने के मिशन पर निकलता है। एक्शन फिल्मों में सीना की एंट्री यहीं से मजबूत हुई।

12 राउंड्स (2009)
इस थ्रिलर फिल्म में सीना एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आए। फिल्म की कहानी रफ्तार, सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई थी, जिसने सीना को एक एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित किया।

ट्रेनरेक (2015)
इस फिल्म में जॉन सीना ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को चौंका दिया। सीमित रोल होने के बावजूद उनका किरदार दर्शकों को खूब याद रहा और यह साबित हुआ कि वे सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं हैं।

और पढ़े  Visa Policy: अवैध प्रवास पर सख्त हुआ ट्रंप प्रशासन, जनवरी से अब तक 85,000 से ज्यादा वीजा किए रद्द

 

डैडी होम सीरीज (2015-2017)
इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में सीना ने हल्के-फुल्के अंदाज में काम किया। उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते फिल्म को सराहना मिली। उनकी मौजूदगी ने फिल्म को और मजेदार बना दिया और फैमिली ऑडियंस के बीच अच्छी पकड़ बनाई।

बंबल बी (2018)
ट्रान्सफॉर्मर यूनिवर्स की इस फिल्म में सीना एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखे। यह उनकी उन फिल्मों में से एक है, जिसने उन्हें बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाया।

 

एफ 9 और फास्ट एक्स (2021, 2023)
फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी में जॉन सीना ने डॉमिनिक टोरेटो के भाई का रोल निभाया। इस किरदार ने उन्हें ग्लोबल एक्शन स्टार के रूप में नई पहचान दिलाई।

द सुसाइड स्क्वॉड और पीसमेकर (2021)
डीसी यूनिवर्स में पीसमेकर का किरदार जॉन सीना के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस रोल ने उन्हें आलोचकों और दर्शकों, दोनों से जबरदस्त सराहना दिलाई।

हेड ऑफ स्टेट ( 2025) 
फिल्म हेड ऑफ स्टेट में जॉन सीना के साथ भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई थीं। इस फिल्म को लेकर काफी बज बन गया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। आज जॉन सीना WWE से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन हॉलीवुड में उनका सफर जारी है। रिंग से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक, सीना ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और अनुशासन से हर मंच पर जीत हासिल की जा सकती है।


Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love