उत्तरकाशी: अनोखा मामला-: चोरों को ढूंढने कोतवाली पहुंची नागराजा की देवडोली, आरोपी बेनकाब, देखकर दंग रह लोग

Spread the love

चोर को ढूंढने के लिए चिणाखोली गांव की नागराजा की देवडोली ग्रामीणों के साथ जनपद मुख्यालय की नगर कोतवाली में पहुंच गई। देवडोली ने वहां चोरों को भी चिन्हित किया। हालांकि पुलिस ने बीते रविवार को दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था लेकिन उनके पास चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ। देवडोली की ओर से बताए गए स्थान पर चोरी का सामान मिल गया था।

चिणाखोली के ग्रामीणों के अनुसार बीते रविवार को दो लोग गांव आए और सेमनागराजा मंदिर में पुजारी विकेश सेमवाल से बातचीत कर गांव के बारे में जानकारी पूछी। उसके बाद पुजारी अपने घर चले गए। गांव में उस दिन एक शादी समारोह था। मंदिर में दूल्हा-दुल्हन के पूजा करने करने के बाद जब पुजारी दोबारा मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का दरवाजा टूटा मिला। वहीं मंदिर से दान पात्र सहित देवता की मूर्ति गायब थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने रविवार को कोतवाली में दी। इस पर पुलिस ने गांव में गए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया लेकिन उनके पास चोरी का सामान नहीं मिला।

 

पांच लोग थे लेकिन गांव में दो ही लोग थे आए

उसके बाद ग्रामीणों ने सेमनागराजा की देवडोली से पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोतवाली ले जाएं। वहां पर चोर की शिनाख्त कर देंगे। सोमवार को पूरा गांव देवडोली के साथ कोतवाली पहुंचा। वहां पर सेमनागराजा की देवडोली ने हिरासत में लिए दोनों लोगों को चोरी का आरोपी बताया और कहा कि यह पांच लोग थे लेकिन गांव में दो लोग ही आए थे।

और पढ़े  चमोली- थराली में 13 वर्षीय छात्रा गायब, मामले में परिजनों ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

इससे पूर्व देवडोली के बताए स्थान के अनुसार गांव से करीब तीन किमी की दूरी पर चोरी हुआ दानपात्र और देवता की मूर्ति बरामद हुई। कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    मोबाइल एप एक…खत्म होगी 54 लाख लोगों की दौड़, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, लॉन्च की तैयारी

    Spread the love

    Spread the loveमोबाइल एप के जरिए प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन डीलर की दुकान तक की दौड़ खत्म हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून की…


    Spread the love

    हल्द्वानी: हिसाब-किताब तुम्हारा ठीक नहीं…अगली बार पूरी तैयारी करके आना, अफसरों की कार्यशैली से मंत्री नाराज

    Spread the love

    Spread the loveकृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारी न तो मंत्री के सवालों का सही से जवाब दे सके और न…


    Spread the love