हल्द्वानी- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई को देखते हुए पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, लोकल ID के बिना एंट्री नहीं

Spread the love

 

नभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा का खाका खींचना शुरू कर दिया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। बनभूलपुरा में बिना लोकल आईडी के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौलापार, चोरगलिया आदि रूट के यात्रियों को तीनपानी से गौला बाईपास से जाना होगा।

पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में हुई बैठक में तय किया गया कि संभावित फैसले तथा इसके बाद की स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए सुझाव लिए गए। बैठक में तय किया गया कि बिना स्थानीय आईडी लोगों का बनभूलपुरा में प्रवेश बैन रहेगा। एसएसपी ने दो दिसंबर की सुरक्षा से इतर और तगड़ी व्यवस्था के लिए कहा। दो दिसंबर को जहां 300 के करीब पुलिस कर्मी तैनात थे वही इस बार यह संख्या 400 पहुंच सकती है। पैरामिलिट्री फोर्स को भी एसएसपी ने संबंधित कमांडेंट से वार्ता के बाद तैयार रहने के लिए कहा है। बैठक में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठवाल आदि थे।

 

45 कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर
बनभूलपुरा के गफूर बस्ती के साथ ही लाइन नंबर 17 के अलावा कई गलियों पर पुलिस 45 सीसीटीवी के जरिये कंट्रोल रूम से निगरानी रख रही है। बनभूलपुरा में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों में सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। बनभूलपुरा दंगा में कुछ कैमरे तोड़े गए थे, उसे भी सही कराया गया है। रेलवे ने भी अपने परिसर और रेलवे लाइन के निकट 25 के करीब कैमरे लगाए हैं। इनसे भी रेलवे स्टेशन के आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

बैठक में दिए गए निर्देश

और पढ़े  देहरादून- राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिले 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स, CM धामी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

– सघन चेकिंग, संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई।

– चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा

– सोशल मीडिया पर पैनी नजर

– भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर नजर

प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग
बनभूलपुरा क्षेत्र तथा गफूर बस्ती के अलावा आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। मुख्य शहर से बनभूलपुरा आने वाले सभी रास्ते बंद किए गए हैं। यहां चेकिंग के बाद ही स्थानीय लोग आवाजाही कर सकेंगे।

बम निरोध दस्ते ने की चेकिंग
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही बनभूलपुरा में बम निरोध दस्ते की तैनाती की गई है। दस्ते ने मंगलवार शाम से ही चेकिंग शुरू कर दी। अब अगले दो दिनों तक टीम सक्रिय रहेगी।

 

संभावित उपद्रवियों की पहचान
संभावित उपद्रवियों की पहचान तेज करते हुए उन्हें निजी मुचलके पर पाबंद किया जा रहा है। बनभूलपुरा कांड के लगभग 90 आराेपी इस समय जमानत पर है। इनके साथ ही जिन पर भी पुलिस को उपद्रव कराने का शक है उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा र ही ळै। पुलिस करीब 150 लोगों को निजी मुचलके पर पाबंद कर सकती है।

आज पुलिस करेगी मार्च
बुधवार को कई थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस के विभिन्न विंग के साथ पुलिस अधिकारी बनभूलपुरा में मार्च करेंगे। इसके पहले एसपी सिटी हल्द्वानी और एसपी सिटी नैनीताल पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करेंगे। रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में भी आरपीएफ और जीआरपी भी इस मार्च में शामिल होगी।

कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। इससे खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल के जरिये विवादित पोस्ट पर भी पुलिस नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बनभूलपुरा में बिना लोकल आईडी के प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। बिना सत्यापन के रहने वालों का चालान भी पुलिस एक्ट में होगा। – डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी

और पढ़े  नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

400 से अधिक पुलिस बल रहेगा तैनातअपर पुलिस अधीक्षक – 03

पुलिस उप अधीक्षक – 04

 

पुलिस निरीक्षक- 10

उपनिरीक्षक व अपर उप निरीक्षक – 45

हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल – 250

फायर यूनिट- 04 यूनिट

टियर गैस- 04 यूनिट

ड्रोन- 04

पीएसी- 02 प्लाटून

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को देखते हुए डीएम ललित मोहन रयाल ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम के अनुसार कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसका विधिक रूप से पालन कराया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है। यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है या फिर सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें प्रसारित करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। जिला पुलिस भी कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। रयाल ने लोगों से वह शांति और सद्भाव बनाएं रखने की अपील की है। माई सिटी रिपोर्टर

 

कल 13 घंटे लागू रहेगा डायवर्जन प्लान
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को देखते हुए सोमवार शाम पुलिस ने हल्द्वानी रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। कई क्षेत्रों को जीरो जोन बनाया गया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि डायवर्जन प्लान बुधवार सुबह आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। सुबह आठ बजे से रात के दस बजे तक भारी वाहन जिले के बार्डर पर ही रोके जाएंगे।

-रामपुर और रुद्रपुर से आने वाले व सभी वाहन पंतनगर तिराहा दिनेशपुर मोड़ से डायवर्ट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 नया बाईपास होते हुए पंतनगर से नगला तिराहा, किच्छा, सितारगंज, खटीमा से जाएंगे। पर्वतीय जनपदों से मैदानी क्षेत्र आने वाले समस्त वाहन चंपावत होते हुए टनकपुर रोड का प्रयोग करेंगे।

और पढ़े  नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे

-हल्द्वानी से होकर कैंची धाम जाने वाले वाहनों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले वाहन गन्ना सेंटर, शीतल होटल तिराहे से तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए गौलापार रोड का प्रयोग करेंगे। अन्य वाहन देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर छड़ायल चौराहा से सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा होते हुए लालडांठ तिराहा से पनचक्की मार्ग का प्रयोग करेंगे।

-रामनगर, बाजपुर के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए जाएंगे। अन्य वाहन ऊंचापुल चौराहा, लालडांठ से पनचक्की होते हुए नरीमन होकर जाएंगे।

बनभूलपुरा से होकर नहीं जाएंगे वाहन, कई मार्ग जीरो जोन

– गौलापुल-बनभूलपुरा-ताज चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित।

– रेलवे स्टेशन तिराहा, ताज चौराहा, बनभूलपुरा की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश निषेध

– मंगलपड़ाव-घास मंडी से बनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।

– तिकोनिया चौराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा, प्रेम टाकीज से रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए ताज चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित।

– इंदिरानगर फाटक से मंडी गेट और मंडी गेट से इंदिरानगर फाटक की ओर सभी वाहन का प्रवेश वर्जित।


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love