सिविल लाइन में रविवार को उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी की ओर से मिस्टर और मिस यूपी के ऑडिशन राउंड का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माने जाने वाले इस शो में 25 से 50 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी कला, आत्मविश्वास और प्रस्तुति से ज्यूरी को प्रभावित करने का प्रयास किया।
आयोजक अमृत चांदनी के अनुसार प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन 18 दिसंबर को लखनऊ में होगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही 16 से 18 बॉलीवुड सेलिब्रिटी शो में शिरकत करेंगे। विजेता प्रतिभागी को 1,50,000रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन्हें एल्बम सॉन्ग, थिएटर और विभिन्न प्रोजेक्ट्स में अवसर देकर उनके करियर को आगे बढ़ाने का मौका भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जूरी में दीपसचर और निहिल मोहन श्रीवास्तव , पलक चौबे शामिल थे, जबकि आयोजन टीम में आदित्य, आभास मौर्य, आन्या वर्मा, दिव्यांशी मिश्रा , नाज और सुनैना की सक्रिय भूमिका रही।







