नैनीताल- रोडवेजकर्मियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन, कर्मचारी बोले- कर्ज लेकर चला रहे गृहस्थी

Spread the love

 

 

त्तराखंड परिवहन निगम के स्थायी कर्मचारियों को अक्तूबर और नवंबर से वेतन नहीं मिला है जबकि संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को केवल एक ही महीने की ही तनख्वाह मिल सकी है। ऐसे में कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। उन्हें कर्ज लेकर राशन लेना पड़ रहा है। कई कर्मचारी बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं भर पाए हैं।बता दें कि प्रदेश में करीब 22 सौ से अधिक कर्मी नियमित और 39 सौ संविदा विशेष श्रेणी के कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं।

 

विभाग दिन-रात कर्मचारियों से सेवा तो ले रहा है लेकिन समय से वेतन नहीं दे पा रहा है। सरकार द्वारा लगाए गए एस्मा के चलते कर्मी अपने वेतन की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हैं। – कमल पपनै, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन

 

सीजन के समय में विभाग की अच्छी इनकम हो रही है। इसके बाद भी समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। जेब में एक भी रुपये नहीं है। ऐसे में घर चलाने के लिए मजबूरी में रिश्तेदारों से कर्ज लेना पड़ रहा है। – नवनीत कपिल क्षेत्रीय संगठन मंत्री, रोडवेज कर्मचारी मजदूर संघ

 

दिन रात मेहनत करने के बाद भी आधी सैलरी मिल रही है। बड़ा परिवार होने के कारण घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को समय से पूरी सैलरी देनी चाहिए। ताकि परिवार को चलाने में परेशानी न हो। – जीवन आर्या शाखा मंत्री, एसटीएससी श्रमिक संघ

 

और पढ़े  देहरादून- वर्दी वाला प्यार..मंगेतर कैप्टन, अब खुद लेफ्टिनेंट बने आयुष, दिलचस्प और प्रेरक है कहानी

दो महीने से वेतन नहीं मिला हैं जिसके चलते बच्चों के स्कूल की तक फीस भी नहीं भर पा रहे हैं। बैठकों विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। अभी तक सैलरी नहीं का काई पता नहीं हैं। – इकबाल अहमद, रोडवेज कर्मचारी यूनियन

 

अगस्त सितंबर में निगम को करीब 29 करोड़ का नुकसान हुआ था। इसका बिल सरकार को भेजा गया हैं। जल्द ही सभी कर्मियों को वेतन मिल जायेगा। – क्रान्ति सिंह, महाप्रबंधक संचालन देहरादून


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love