पीआरटीसी का चक्का जाम:- यूनियन नेताओं की गिरफ्तारी… सभी बस स्टैंड बंद, हालात तनावपूर्ण, पटियाला में लाठीचार्ज

Spread the love

पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। वीरवार शाम से ही कर्मचारियों और नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू हो गई थीं, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। शुक्रवार सुबह तक जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर सहित पूरे प्रदेश में पनबस-पीआरटीसी यूनियन ने विरोध जताते हुए हड़ताल कर दी है। पटियाला में प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया है। वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।

 

पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा जालंधर सहित पंजाब भर में बस स्टैंड बंद करके चक्का जाम कर दिया गया है। सरकार द्वारा किलोमीटर योजना को लेकर टेंडर खोलने से पहले ही देर रात को पुलिस द्वारा यूनियन के नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे नाराज होकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने बस स्टैंड बंद करने का फैसला किया है। बस स्टैंड बंद करने से सुबह नौकरीपेशा लोगों व रोजाना बस में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब रोडवेज के कर्मचारी सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात को तीन चार बजे घरों में जाकर नेताओं को गिरफ्तार करना काफी निंदनीय है। जो नेता घर पर नहीं थे उनके घर पर भी जाकर तलाशी ली गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई को लेकर सेंटर बॉडी की तरफ से हमें ऑर्डर हुआ है कि पंजाब भर के सभी बस स्टैंड बंद कर दिए जाएं। जब पश्चिम बस स्टैंड के अंदर खड़ी है वह अंदर ही रहेंगे जो बाहर है वह बाहर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि अगली रणनीति को लेकर जो भी सेंट्रल बॉडी से आदेश आएंगे उसे पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक का नेताओं को छोड़ नहीं जाता तब तक यह हड़ताल निश्चित कल के लिए जारी रहेगी।

PUNBUS-PRTC strike after Union leaders arrested bus stands closed in Punjab

पटियाला में मांगों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को धरना स्थल से खदेड़ दिया। इस घटना को लेकर शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने आप सरकार को घेरा है। सुखबीर बादल ने कहा कि भगवंत मान के पुलिस को आदेश दिए हैं कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करो। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस लाठीचार्ज के दौरान सिख कर्मचारियों की पगड़ी और टोपी की भी बेअदबी हुई, जिसके लिए दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। बड़े-बड़े झूठ बोलकर 2022 में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी लगभग चार साल बाद भी अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई है, जिसके कारण आज पंजाब का हर वर्ग दुखी है और सड़कों पर उतर आया है। शिरोमणि अकाली दल उनके संघर्ष का पूरा समर्थन करता है।

 

मोगा में पीआरटीसी और पनबस कर्मियों ने बस स्टैंड बंद कर किया प्रदर्शन
पीआरटीसी और पनबस के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर आज पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन किए जाए रहे हैं। सभी बस स्टैंड बंद कर दिए गए हैं। प्रदर्शन से पहले ही विभिन्न जिलों में यूनियन के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मोगा में भी यूनियन केई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मोगा में बस स्टैंड को बंद कर कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लागू की जा रही किलोमीटर स्कीम उनके हितों के खिलाफ है। आज इसी स्कीम का टेंडर खुलना था। कर्मचारियों के अनुसार पंजाब के 32 डिपो में दो घंटे के रोष-प्रदर्शन का निर्णय पहले ही ले लिया गया था, लेकिन सरकार ने बीते दिन शाम को यूनियन नेताओं को डिटेन कर लिया, जबकि कुछ को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार तुरंत किलोमीटर स्कीम को रद्द करे और यूनियन नेताओं को रिहा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

 

बठिंडा में पानी की टंकी पर चढ़े पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी
बठिंडा में पीआरटीसी और पनबस ठेका कर्मियों ने किलोमीटर स्कीम का विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया है। जब पुलिस ने यूनियन नेताओं को हिरासत में ले लिया तो गुस्साए ठेका कर्मी पेट्रोल की बोतलें लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। दूसरी पुलिस प्रशासन उक्त टंकी पर चढ़े कर्मियों को उतरने का प्रयास किया। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं।

 

किलोमीटर स्कीम से रोडवेज कर्मियों को नुकसान
पूरे पंजाब में पनबस कर्मचारियों की तरफ से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। होशियापुर में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि वीरवार रात उनके नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कई नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। आप सरकार भी पूरानी सरकारों की नीतियों पर चल पड़ी है। एक तो भगवंत मान किलोमीटर स्कीम ला रहे हैं, जो पंजाब के लोगों के लिए बहुत घातक साबित होगी। उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम से लोगों, खासकर रोडवेज कर्मचारियों को बहुत नुकसान होगा। आप को सत्ता में लाने में रोडवेज कर्मियों का बड़ा योगदान है। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि भगवंत मान मुख्यमंत्री बनते ही अपने वादों से मुकर जाएंगे। ट्रांसपोर्ट मंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ कई मीटिंग तय होने के बाद भी मीटिंग नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि अगर उनके कर्मचारियों को जल्द रिहा नहीं किया गया तो यह धरना अनिश्चित समय तक जारी रहेगा।

 

पठानकोट मे पनबस कर्मियों का प्रदर्शन, बस सेवा ठप
पठानकोट में भी पीआरटीसी और पनबस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकारी बसों के पहिए थमने से पठानकोट से जालंधर और अमृतसर सहित चंडीगढ़ व जम्मू जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने कहा कि सरकार को इनकी मांगों पर फैसला लेना चाहिए ताकि आए दिन यात्रियों को जो परेशानियां पेश आती है उनका सामना न करना पड़े।

पनबस यूनियन नेता सोनू सैनी ने कहा कि भगवंत मान सरकार पूरी तरह से नादिरशाह रवैया अपना रही है। आप सरकार ने रोडवेज में ठेका स्कीम बंद करने की बात कही थी लेकिन वह पिछली सरकारों के पैटर्न पर उतर आई है। इसका वह पहले भी विरोध करते थे अब भी करेंगे। किलोमीटर स्कीम के विरोध के चलते उनके सभी नेताओं को नजरबंद कर दिया है, जिसके रोष स्वरूप आज वह ऐसे कदम उठाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेताया कि वह रोडवेज में किसी भी कीमत पर किलोमीटर स्कीम को लागू नहीं होने देंगे, भले ही इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का बलिदान देना पड़े।


Spread the love
  • Related Posts

    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस में आर्य युवा समाज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता एवं आमंत्रण अभियान आयोजित

    Spread the love

    Spread the love आर्य युवा समाज द्वारा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले 101 कुण्डिया हवन के मद्देनज़र समाज में जागरूकता फैलाने तथा नागरिकों को कार्यक्रम से जोड़ने के…


    Spread the love

    गैंगवार: लॉरेंस-गोल्डी के बीच टकराव..US में बैठे गैंगस्टर को दिखाया पैरी की हत्या का LIVE वीडियो

    Spread the love

    Spread the loveलॉरेंस बिश्नोई के जिगरी दोस्त गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सोमवार देर शाम करीब 6.15 बजे सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पैरी…


    Spread the love