कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन: पूर्व विधायक चैंपियन की 7 दिन की न्यायिक हिरासत और बढ़ी

Spread the love

 

फायरिंग के मामले में जेल भेजे गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने सात दिन और बढ़ा दी है। 27 फरवरी को चैंपियन को कोर्ट ने तलब किया है। वहीं, फिट होने के बावजूद चैंपियन को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जा सका है। अब गठित की गई चिकित्सकीय समिति की जांच रिपोर्ट के बाद ही चैंपियन को जेल में शिफ्ट करने पर फैसला होगा।

बीती 27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। सीजेएम कोर्ट से प्रणव सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इसके बाद फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी। तब से चैंपियन जेल में ही बंद हैं।

15 फरवरी की रात तबीयत खराब होने पर उन्हें जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां जांच के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन चैंपियन ने जाने से मना कर दिया था। अब चैंपियन को जेल में शिफ्ट करने की तैयारी थी, लेकिन फिर से उन्होंने पेशाब में जलन, दर्द की शिकायत बता दी थी।
 

बृहस्पतिवार को कोर्ट में चैंपियन की तारीख थी। कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली और 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई। कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को तलब किया है। उसी दिन जमानत पर सुनवाई होगी। वहीं, फिलहाल चैंपियन जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं। उन्हें जेल शिफ्ट करने के दावे तो किए जा रहे हैं, मगर किया नहीं जा रहा है।

और पढ़े  उत्तरकाशी: कई जगह फटे बादल, धराली में भारी तबाही, हर्षिल में सेना कैंप भी चपेट में

जिला अस्पताल के एचडीयू में भर्ती है चैंपियन
जिला अस्पताल के एचडीयू (हाई डिपेडेंसी यूनिट) में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भर्ती किया गया है। आईसीयू की सुविधा जिला अस्पताल में नहीं है, ऐसे में एचडीयू में ही मरीज को इमरजेंसी में रखा जाता है। यहां चैंपियन को रखने के चलते अन्य मरीजों को नहीं रखा जा रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर हुआ भारी भूस्खलन, दोतरफा यातायात बंद, मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन

    Spread the love

    Spread the love   ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक…


    Spread the love

    धराली आपदा- अपडेट: फिर एक बार खराब मौसम बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

    Spread the love

    Spread the love   आपदाग्रस्त धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर…


    Spread the love