मंडल कारागार में निरुद्ध बंदी सुनील कुमार की मौत हो गई। बंदी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। सुनील एचआईवी से पीड़ित था। बंदी का इलाज चल रहा था। वह धोखाधड़ी के आरोप में 19 जुलाई को जेल भेजा गया था।
कोतवाली नगर के ककरही बाजार निवासी बंदी की पत्नी ने मुख्यमंत्री से मौत के प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।
उधर, वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को पत्र लिखकर बंदी के शव के पंचनामे के लिए मजिस्ट्रेट नामित किए जाने का आग्रह किया है।