ब्रेकिंग न्यूज :

2025 महाकुंभ: कुछ इस अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी ने किया मां गंगा को प्रणाम, देखें…

Spread the love

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम में गंगा, यमुना और अदृश्य संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने विधि-विधान से मां गंगा की पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम ने षोडशोपचार विधि से भागीरथी की पूजन कर दुग्ध और पुष्प समेत नैवैद्य अर्पित किया। उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। केसरिया वस्त्र और ऊपर से रुद्राक्ष की माला धारण करके पीएम ने स्नान किया।

कहा जा रहा था कि पीएम मोदी को तकरीबन एक घंटा संगम क्षेत्र में रुकना था। श्री बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन भी प्रस्तावित था, लेकिन पीएम संगम में स्नान और मां गंगा की पूजा के बाद संगम तट से वापस लौट गए।

यह भी कहा जा रहा था की पीएम मोदी महाकुंभ में आए सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे। साथ ही महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को संगम की रेती से एकता और संदेश देंगे, लेकिन मोदी आधे घंटे में ही लौट गए।
PM Visit In Mahakumbh Sadness seen on PM Modi face see Prime Minister Sangam visit in pictures

हालांकि पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इससे पहले उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। प्रधानमंत्री के साथ स्पेशल बोट से भ्रमण किया। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे।
PM Visit In Mahakumbh Sadness seen on PM Modi face see Prime Minister Sangam visit in pictures

स्पेशल बोट से भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने पीएम को महाकुंभ के बारे में जानकारियां दीं। वह लोगों का अभिवादन करते समय कुछ देर के लिए मुस्कराते दिखे। जहां पीएम स्नान कर रहे थे उसके कुछ ही दूर पर स्थित संगम नोज पर मौनी अमावस्या को हादसा हुआ था।
और पढ़े  राजा भैया: नेता राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें..पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर, जानें मामला